
खिदमत फाउंडेशन द्वारा संचालित
ब्राइट फ्यूचर रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की ओर से बेटी दिवस के उपलक्ष्य में बेटियों को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर हिजामा (कपिंग थेरेपी) का कोर्स पूरा करने वाली छात्राओं को डिप्लोमा प्रदान किया गया.
इसमें सकीना हुजैफा, सायमा शेख़ ने फर्स्ट रैंक हासिल किया
इस तरह नुसरत पटेल ने सेकंड रैंक हासिल किया. इस अवसर पर सकीना, सायमा, नुसरत को प्रमाणपत्र, ट्रॉफी, गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया
और सभी छात्राओं को कार्यक्रम में बतौर प्रमुख अतिथि के हाथो से डिप्लोमा प्रदान किया गया और विद्यार्थियो को उज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुये यह कार्यक्रम किया गया
कार्यक्रम 22 सितंबर 2024 सुबह 11:00 बजे खिदमत फाउंडेशन के सुन्नी मोहल्ला क्लिनिक (सार्वजनिक दवाखाना) में आयोजित किया गया था
ब्राईट फ्यूचर रिसर्च एंड ट्रेनिंग इस्टिट्यूट के टीचरों ने अपने विद्यार्थियो को बडे ही लगन से पढाया
जहा से अभी तक +40 बच्चे हिजामा थेरेपिस्ट बन चुके है
इस्टिट्यूट मे ज्यादा विद्यार्थी महिला होने के कारन महिलायो को सशक्त करने की अनोखी कोशीश खिदमत फाउंडेशन ने की है ताकी ऐसे ही अनेक महिला अपने आपको सशक्त करने आगे आकर अपना भविष्य उज्वल करे
इस कार्यक्रम में बतौर प्रमुख अतिथि डॉ.शाहिस्ता कुरैशी, डॉ. शकील कुरैशी, विश्व स्वास्थ्य आयुष संगठन के संस्थापक एवं चेयरमैन डॉ.राज दीवान और प्राचार्य एवं निर्देशक डॉ.अमन रजा, मोहम्मद गुलाम रजा, आसिफ खान, राजिक शेख, सैय्यद नदीम, हरून शेख, निसार शेख, शाकिब शेख, इरफान शेख, आदि उपस्थित थे.