
विकास खण्ड स्तरीय उत्कृष्ट बालक छात्रावास करंजिया के बच्चो से जनपद सदस्य राजू सिंह उद्दे किये मुलाकात
डिंडोरी जिले के जनपद पंचायत करंजिया में
आज दिनांक 27 सितम्बर 2024 दिन शुक्रवार को जनपद पंचायत सदस्य राजू सिंह उद्दे विकास खंड स्तरीय उत्कृष्ट बालक छात्रावास करंजिया का किये दौरा सबसे पहले छात्रावास अधीक्षक विश्राम सिंह तेकाम से मिले और छात्राओं को मिलने वाले सुविधाओ पर चर्चा किये उसी बीच वहां सुविधाओ एवं खाद्य समाग्री का निरक्षण किये बच्चों के साथ लग भग एक घंटा बिताये बच्चों का हाल जाने उनकी खान पान पर चर्चा किये शिक्षा के प्रति उनका मनोबल बढ़ाने जैसे बातें किये नशा मुक्त रहने को लेकर विशेष सभी बच्चों को समझाये स्वच्छता के बारे में बताये बच्चों के द्वारा जनपद सदस्य राजू सिंह उद्दे को खुजली जैसी घातक बिमारी के बारे में बताया गया वही जनपद सदस्य द्वारा स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को फोन के माध्यम से केम्प लगा कर सभी बच्चों का सही ईलाज करने को कहा
बी एम ओ डां.गोपाल मरावी.....
इनका कहना है हम को जानकारी नही था हम दिन रविवार को छात्रावास में जाकर सभी बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण एवं जल्द ही ईलाज करेंगे ।