logo

Banka News: जन कल्याणकारी योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक की गई आयोजित

कुमार चंदन,बांका।
बांका: जिला पदाधिकारी, बांका अंशुल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जन कल्याणकारी योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं यथा-प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मनरेगा, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, सी0पी0 ग्राम, पंचायती राज, निर्वाचन इत्यादि विषयों के अद्यतन प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी। प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि लक्ष्य के अनुरूप आवास निर्माण कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। कचरा प्रसंस्करण इकाई के समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा को अभिलंब जहां निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है वहां निर्माण कार्य प्रारंभ करते हुए ससमय पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। आंगनबाड़ी केंद्र की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को 10-10 आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण 02 अक्टूबर को उद्घाटन हेतु कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि बंद पड़े आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन ससमय करना सुनिश्चित करें। पंचायत सरकार भवन की समीक्षा के क्रम में सभी आंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि लंबित पंचायत सरकार भवन निर्माण के प्रस्ताव की सूची अविलंब उपलब्ध करायें। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कर्मियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक से कराने का निर्देश दिया गया। उनके द्वारा स्पष्ट शब्दों में कहा गया कि सभी ससमय कार्यालय आना सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी द्वारा आगे कहा गया कि सभी प्रखंडों में उपस्थिति जांच हेतु औचक निरीक्षण उनके द्वारा किया जाएगा और दोषी पाए गए पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परिमार्जन से संबंधित सभी आवेदनों का निष्पादन ससमय करने हेतु अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया। दाखिल खारिज के संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया की अधिकतम 75 दिनों के अंदर दाखिल खारिज के मामलों का निष्पादन किसी भी परिस्थिति में करने हेतु निर्देशित किया गया। स्वच्छता ही सेवा 2024 के संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पंचायत स्तर पर किए गए कार्यक्रमों का शत-प्रतिशत इंट्री करने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री वंदना योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक महिलाओं को लाभ देने के लिए महिलाओं को जागरूक करने हेतु जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस को निर्देशित किया गया। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के निर्माण के समीक्षा के क्रम में सभी अंचल अधिकारी शेष लंबित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के लिए भूमि चिन्हित कर स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। सीपीग्राम के संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को 30 दिनों के अंदर निष्पादन करने का निर्देश दिया गया अन्यथा जिला पदाधिकारी के स्तर से सुनवाई की जाएगी। जिला पदाधिकारी द्वारा आरटीपीएस काउंटर को साफ सुथरा एवं रंग रोगन करने के साथ-साथ सभी प्रखंड में आरटीपीएस काउंटर पर निशुल्क आवेदन किये जाने से से संबंधित होर्डिंग भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर लगाने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचल अधिकारी को सभी पंचायत में खेल के मैदान हेतु भूमि चिन्हित करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, बांका, अपर समाहर्ता , बांका, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, बांका, भूमि सुधार उप समाहर्ता, बांका, प्रभारी पदाधिकारी राज्स्व शाखा, बांका, जिला पंचायत राज पदाधिकारी निदेशक, ग्रामीण विकास अभिकरण, बांका एवं अन्य जिला स्तरीय तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

2
615 views