logo

**पत्रकार विवेक पाल**Ek nazar edhar bhi 🧿 Thekedaar aur thanedaar ke mili bhagat s kat rahe saare hare ped van vibhag kya kar rahi hi so rahi hi kya

रायबरेली के थाना गुरबक्शगंज के क्षेत्र में जिले में सबसे ज्यादा अवैध हरे पेड़ों का हो रहा बिना परमिट के कटान ताजा मामला अटौरा ला कालेज के पास बनी वन विभाग की नर्सरी से लगभग 300 मीटर दूरी पर दो बड़े हरे आम के पेड़ काटे गये हैं व उसी के पास बड़ी बाग में तीन महुआ के पेड़ काटे गए हैं लेकिन नर्सरी में बैठे कर्मचारी व अधिकारी तक पता नहीं चला जबकि इलेक्ट्रॉनिक आगे की आवाज 1 किलोमीटर दूर तक जाती है तो यह समझ लीजिए अधिकारी व कर्मचारी क्यों चुप हैं इसका मतलब वन माफिया से बड़ी साठ गांठ है और चार दिन पहले चंदी का पुरवा मजरे सनिका मऊ में तीन बड़े हरे महुआ के पेड़ काटे गए और पोरई गांव में दो नीम के पेड़ हरे पेड़ काटे गए हैं इन पर कोई कार्यवाही आज तक और उच्च अधिकारियों को फोन किया जाता तो उनका फोन नहीं उठता चाहे पूरे जिले के पेड़ कट जाएं उनका फोन नहीं उठता डीएफओ साहब को कई बार फोन किया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठता वन माफिया पूरी तरह से हरियाली को नष्ट करने में जुटे हैं हरे पेड़ रोज करवा रहे हैं वन विभाग और गुरबक्शगंज थाने की पुलिस की मिली भगत से इन पर नहीं होती कोई कार्रवाई एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार हरियाली और पेड़ों को लगाने में करोड़ों रुपया खर्च करती है और दूसरी तरफ वन विभाग और पुलिस पूरी तरह से पेड़ों को कटाने में जुटी हुई है

5
2347 views