अंबाला न्यूज़ दरभंगा से अमृतसर जाने वाली ट्रेन में लापरवाही अंबाला जंक्शन
न्यूज संवाददाता पुष्प सैनी # दरभंगा से अमृतसर जाने वाली ट्रेन में बड़ी लापरवाही से ट्रेन चल रही है सामान रखने वाला बॉक्स में यात्री अपनी मर्जी से बैठ रहे हैं पर शासन इसको और रेल डिपार्टमेंट नहीं देख रहा है यह ट्रेन दरभंगा से अमृतसर जाती है 9: 30 रात्रि उत्तर रेलवे की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है यात्रियों को कोई रोक-टोक नहीं की जा रही सामान रखने वाले बॉक्स पर जो यात्री बैठता है तो पर कार्रवाई होनी चाहिए रेलवे कर्मचारियों को निवेदन है कि अपनी आंखें खोलें और यात्रियों को और रेल को बचाने जय हिंद जय भारत