logo

स्वच्छता भारत को लेकर साफ सफाई अभियान कार्यक्रम किया गया स्थान ग्राम पंचायत वागलावाट भूरिया के ग्राम मोहनपुरा में

*मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ने पारा सेक्टर में स्वच्छता भारत को लेकर साफ सफाई अभियान कार्यक्रम किया गया स्थान ग्राम पंचायत वागलावाट भूरिया के ग्राम मोहनपुरा में* जिला कलेक्टर नेहा मीना के निर्देश अनुसार व जन अभियान परिषद जिला समन्वयक श्री भीम सिंह जी के निर्देश व ब्लॉक समन्वयक श्री तेज सिंह देव सिंह के निर्देश के अनुसार आज दिनांक 27/09/2024 को विकास खण्ड रामा के सेक्टर पारा के ग्राम पंचायत वागलावट भूरिया के ग्राम मोहनपूरा प्राथमिक स्कूल में आज स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता स्वच्छ भारत मिशन 2024 के इस महा अभियान में आज मोहनपुरा की प्राथमिक स्कूल पर स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम रखा गया जिसमें स्कूल परिसर में हाथ धुलाई एवं स्वच्छता की शपथ और स्कूल परिसर में साफ सफाई की गई जिसमें प्रस्फुटन समितियां नवांकुर प्रमुख और एमएसडब्ल्यू बीएसडब्ल्यू के छात्रों की उपस्थिति में स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई इस दौरान मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद सेक्टर प्रभारी परामर्शदाता अर्पित भूरिया नवाकुर संस्था प्रमुख श्री मुनिया जी हिहोर और वहां के वहां के स्कूल के सर श्री शंकरसिंह जी हिहौर और सुरबान मोहनिया सर जी उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें आंगनवाड़ी भवन पर मां के नाम पेड़ लगाया जिसमें पांच पेड़ लगाई प्रस्फुटन समितियां से अध्यक्ष सचिव सदस्य व बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राएं नरेन्द्र सिंह चौहान, मोहन सिंह हटील, सागरी कटारा, उर्मिला बारिया आदि उपस्थित हुए

29
3144 views