logo

विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश के आगामी प्रांतीय अधिवेशन के व्यवस्था प्रमुख होंगे - प्रयागराज मंडल प्रभारी अनुज सिंह

गोरखपुर । विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश का आगामी प्रांतीय अधिवेशन आगामी 15 ,16 व 17 नवंबर, प्रयागराज में होगा। इसकी तैयारी बैठक मां गंगदेई इंटर कॉलेज शंकरपुर, बेलघाट गोरखपुर में प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति की अध्यक्षता में दिनांक 24.09.2024 को संपन्न हुई। तैयारी बैठक के मुख्य अतिथि धर्माचार्य प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हरिओम पाठक जी रहे। संचालन प्रदेश महामंत्री ओम प्रकाश यादव ने किया।
बैठक में सर्वसम्मति से अधिवेशन की व्यवस्था हेतु प्रयागराज मंडल प्रभारी श्री अनुज सिंह एडवोकेट को व्यवस्था प्रमुख का दायित्व दिया गया । अधिवेशन को सफल बनाने हेतु सभी साथियों ने अपने विचार व्यक्त किये। तय हुआ कि, अब मातृशक्ति या गोरक्षा का अलग से सम्मेलन नहीं होगा। सभी लोग सारी ताकत साल में एक बार होने वाले अधिवेशन में ही लगाएंगे। मंच पर ऐसे लोगों को सम्मानित न किया जाए जिनकी हिंदुत्व व गोरक्षा में निष्ठा न हो । ऐसे लोगों से कोई आर्थिक सहयोग भी न लिया जाए। हम लोक संन्यासी, हिंदुत्व पुनर्जागरण अभियान के महानायक योगी आदित्यनाथ महाराज जी के आशीर्वाद से कार्य करते हैं । इसलिए हमें उनके सम्मान का पूरा का पूरा ध्यान रखना होगा।
एक जिले से कम से कम 25 फोटो प्रति फोटो ₹1000 अवश्य भेजें जाएं। पत्रिका का कार्य शुरू हो गया है। लेख व कार्यक्रमों की अखबार की कतरनें भेजने के लिए शीघ्र ही संपर्क नंबर दिए जाएंगे । सोशल साइट्स पर सक्रिय हो जाएं। प्रतिदिन अपने जिले की एक पोस्ट बनाकर अवश्य डालें।
*गुरु गोरक्षनाथ सर्वोच्च सम्मान* हेतु मंडल प्रभारी संभाग प्रभारी व प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व महामंत्री नाम दें । जिन्हें यह सम्मान मिल चुका है , उनका नाम न दें। *हिंदू रत्न* सम्मान उन्हें दिया जाएगा , जो किसी एक व्यवस्था की जिम्मेदारी लेंगे । वर्ष भर सक्रिय रहने वाले सहयोगियों को *अवेद्यनाथ सम्मान* से सम्मानित किया जाएगा । *एक प्रकोष्ठ एक जिम्मेदारी लें* ।

जिस जिले से कम से कम 100 फोटो सहयोग सहित आएंगे, उन्हें *विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा*। प्रदेश में सर्वाधिक फोटो सहयोग देने वाले तीन अध्यक्षों व मंडल प्रभारियों को सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ।

गंगा -यमुना के पावन तट पर *तू बड़ा कि मैं बडा़ , का चक्कर छोड़कर* फोटो संग्रह में मेंनबॉडी के जिला अध्यक्ष के साथ सहयोग करें । प्रकोष्ठों के पदाधिकारी अपने *फोटो व धनराशि का हिसाब रखेंगे* । पत्रिका गोरखपुर में छपेगी ।गोरखपुर ,बस्ती ,आजमगढ़ अयोध्या ,देवीपाटन ,लखनऊ व कानपुर मंडल के साथी अपनी सुविधनुसार फोटो लेकर 15 अक्टूबर तक गोरखपुर प्रेस में आएंगे और प्रेस में बैठकर अपनी फोटो लगवाएंगे। अन्य मंडलों व जनपदों के साथी ईमेल पर अपना फोटो व खाते में धनराशि देंगे । *धनराशि प्रेस के मालिक के खाते में देंगे* । रसीद अवश्य लेंगे ,क्योंकि इसी रसीद के अनुसार आपको सारी सामग्री दी जाएगी ।
*आपके ₹1000 में पराक्रम पत्रिका , प्रस्तावना पुस्तिका , राइटिंग पैड, पेन, प्रतिनिधि कार्ड , अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह , कैलेंडर इत्यादि पर लगभग 532 रुपए खर्च होंगे। शेष 468 रुपए आप के तीन दिन की आवासीय व्यवस्था, जलपान, मंच की व्यवस्था व अतिथियों के सम्मान में खर्च होंगे*।
मंडल प्रभारी , संभाग प्रभारी व प्रकोष्ठों के अध्यक्ष- महामंत्री अपने पदाधिकारियों की सूची ठीक-ठाक कर लें । निष्क्रिय लोगों को दूसरी जगह करके सक्रिय लोगों को अध्यक्ष व महामंत्री जैसे पदों पर जगह दें। *अध्यक्ष पद पर नियुक्ति केवल प्रदेश अध्यक्ष ही करेंगे*। पत्रिका में पदाधिकारी के नाम छपते हैं। *निष्क्रिय लोगों को साल भर ढोना ठीक नहीं है*।

बैठक में उक्त के अतिरिक्त मातृशक्ति की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती संतोष मिश्र, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रुद्र कुमार पाठक, गोरक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रवीण दुबे, प्रदेश उपाध्यक्ष गण श्री जयशंकर केसरी, श्री विष्णु कांत चौबे, श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार प्रजापति, प्रदेश मंत्रीगण श्री दिग्विजय सिंह राणा, श्री सरजू प्रसाद शुक्ल, श्री अखंड प्रताप सिंह, श्री भगवान सिंह यादव, श्री हरि नारायण सिंह, श्री अखिलेश मिश्र, श्री मोहित सिंह परिहार जिला अध्यक्ष झांसी, श्रीमती नीलम गिरी, श्रीमती पुष्पिता सिंह, श्रीमती अनुराधा गिरी, श्री प्रवीण सिंह चंदेल, श्री छेदी यादव, संभाग प्रभारी श्री दिग्विजय किशोर शाही, श्री मनोज श्रीवास्तव, मंडल प्रभारी गण श्री अनुज सिंह, श्री दीपक शुक्ल, श्री अमित कुमार सिंह, डॉ कमलेश शाही, श्री अखिलेश सिंह, श्री तपेश्वर चौधरी के अतिरिक्त श्री भोलानाथ सोनी, श्री श्याम बाबू शर्मा, श्री सिद्धार्थ कुमार सिंह, श्री अजय श्रीवास्तव, श्री मनीष पांडे, श्री अभिषेक सिंह, श्री वीरेंद्र सिंह, श्री आशुतोष त्रिपाठी, श्री उपेंद्र सिंह, श्री संतोष रावत, श्री शक्ति सिंह, श्री दिनेश चतुर्वेदी, श्री चतुर्भुज सिंह, श्री राजकुमार चौधरी, श्री अरविंद प्रताप सिंह, श्री पवन कुमार, श्री सिकंदर कुमार इत्यादि साथी उपस्थित रहे ।

33
3974 views