बदायू: फर्जी खबरे और लोगो से २० प्रतिशत और डरा धमका कर वसूली गैंग सक्रिय, देते है मारने की धमकी करते है झूठी आईजीआरएस पीड़ित ने पूर्व भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ की रिपोर्ट दर्ज
बदायूं: उझानी नगर में लोन करा के दुगने तीन गुने बता कर वसूली गैंग नगर में सक्रिय है लोगो को डरा धमका कर जान से मारने की धमकी दे कर 20 प्रतिशत ब्याज दर प्रीतिदिन किस्त की बड़ी रकम और समाज दूषित करने का कार्य चलन में है और जब कुछ दिन जमा न हो तो उसको अगवा और जान से मारने की धमकी दे कर बसूला जा रहा है ।पिछले महीने उझानी नगर के एक नितेश उर्फ सम्राट ने अपने परिचित बीजेपी के पूर्व कार्यकर्ता और मौजूदा किसी संगठन का प्रदेश पदाधिकारी सौरव राजावत नाम के चल रहे लोन के कंपनी मालिक से 25000 का लोन स्वीकृत खुद नितेश के दस्तावेज से हुआ जो कि प्रार्थी ने रिपोर्ट में एक महीने से ज्यादा जमा किया दिखाया है और 25,000 के 30,000 जमा करने को राजी दिखाया अभी दो महीने की किस्त की अवधि भी पूरी नहीं हुई है जबकि सौरव न तो कंपनी के कोई कर्मचारी है ना किसी तरह का लोन दिया है अपने आपको भाजपा का प्रदेश पदाधिकारी बताता है सत्ता का रोब दिखा लोगो से भी मोटी रकम बसूलने का कार्य करता है जबकि खुद का लोन कंपनी से चला रहे है यानी खुद कर्जदार है और प्राथी पर दवाब डाल धमकी और दुर्व्यवहार करते है विगत दिनों पहले एक झूठी आईजीआरएस भी सौरव ने की जिसका पुलिस को गुमराह करने का कार्य किया गया जिसके उपरांत बताया गया है कि फर्जी खबरे भी सौरव नगर में लोगो को झूठ फैला रहा है जिसके लिए प्रार्थी ने एसपी और डीएम से कारवाई की मांग की है और एसपी ऑफिस पर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई है आगे मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात कही है । प्रार्थी ने ये भी बताया है सौरव और लोन कम्पनी मालिक उसे कई बार मारने की धमकी दे चुके है जो कि लिखित में सबूत पेश किए गए है अत: मामला अब सच का है झूठ को परोश कर नगर में बदनाम करने का कृत्य जो किया है वो निराधार और निंदनीय है और कहा है झूठ के पैर नही होते समाज को गुमराह करना बंद किया जाए प्रार्थी के किस्त का समय भी अभी शेष है और उनके द्वारा दर्ज किसी बातो का प्राथी से लेना देना नही है ।कारवाई की मांग करते हुए जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है ।प्रिंट मीडिया : अभिषेक जादौन ।