logo

खरड़: दर्पण सिटी में जलभराव से हाहाकार, विधायक और म्यूनिसिपल प्रधान की टकराव से जनता परेशान


दर्पण सिटी, खरड़ में गंदे और बदबूदार पानी से लोग त्रस्त हैं, लेकिन बार-बार गुहार लगाने के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। स्थानीय विधायक और म्यूनिसिपल प्रधान के आपसी टकराव ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। इनकी राजनीतिक लड़ाई के बीच आम जनता की जिंदगी नरक बन चुकी है। गंदे पानी के कारण बीमारियों का खतरा बढ़ गया है, लेकिन कोई समाधान होता नजर नहीं आ रहा।

63
10083 views