logo

खरड़: दर्पण सिटी में अनधिकृत डंपिंग का कहर, गंदा पानी घरों और गलियों में घुसा, लोगों की जिंदगी बनी नर्क


दर्पण सिटी, खरड़ में अवैध डंपिंग के कारण गंदा और बदबूदार पानी घरों और गलियों में फैल गया है। स्थानीय लोग इस समस्या से बुरी तरह परेशान हैं, जबकि प्रशासन और सरकार इसे रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं। बदहाल स्थिति में जीने को मजबूर नागरिकों की जिंदगी अब नर्क बन गई है।

86
5913 views