logo

सड़क पर ऑइल टैंकर पलटने से यातायात प्रभावित मौके से ड्राइवर फरार

बीती रात भिलाई से रायपुर जाने वाले हाईवे पर एक ऑइल टैंकर पलटने से आज सुबह यातायात प्रभावित होते हुए देखने को मिला। कल रात लगभग 8:30 बजे के आसपास गाड़ी क्रमांक CG07CR8263 रायपुर की तरफ जाते हुए टायर फटने की वजह से असंतुलित होकर पलट गई। मौके से ड्राइवर फ़रार हो गया और अच्छी बात ये रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। गौरतलब है मौके पर पुलिस का गश्ती दल भी मौजूद था जिनके होने के बाद भी उस टैंकर को सड़क से सुबह होने तक हटाया नहीं गया जिसकी वजह से सुबह आने जाने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ा जो कि पुलिस और प्रशासन की नकारात्मकता को स्पष्ट रूप से उजागर करता है।

162
4255 views