छौड़ादानो ब्रेकिंग भले ही कहने के लिए नरकटिया विधानसभा बन गया है, किन्तु उस स्तर का विकास यहां दुर्लभ है
बता दें कि विधानसभा स्तर का कोई सरकारी उपक्रम अंचल-प्रखंड से लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था भी अभी तक नरकटिया में मवशर नहीं हो पाया है।किसी भी आपातकाल के समय अभी भी इलाज के लिए मोतिहारी ही जाना पड़ता है।इस जगह के मुख्य स्थल का ये हालात हैं तो इसके अगल-बगल टोला मुहल्ले का स्थिति क्या होगी, सोचनीय है।इसी पंचायत के अंर्तगत बैकुन्ठवा गांव की मुख्य सड़कों की स्थिति किसी से छुपी नहीं है। वार्ड -3 में जाने के लिए रास्ता बिल्कुल बंद है कुछ लोग अपने ही घर में नजरबंद हो चुके हैं। जबकि इस गांव के त्रिमूर्ति महादेव बैकुण्ठनाथ बाबा के यहां दूर-दूर से श्रद्धालु मन्नते मांगने और पुरी करने सालों भर आते रहते हैं। इसका निरीक्षण मुखिया से लेकर सांसद तक एवं स्थानीय सीओ और बीडिओ तक कर चुके हैं मगर पीड़ित जनता को हो रही परेशानी से उन्हें कोई मतलब नहीं है। ऊपर आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिख रहा वीडियो जिले के इसी नरकटिया विधानसभा के मुख्य स्थल तथा सबसे पुराना और खास राजस्व देने वाला नरकटिया बाजार की है जो साल में 4 माह कचरा से परिपूर्ण तलाब के रूप में तब्दील रहता है। बरसात के चार महीने बाजार दूसरे जगह मेन रोड पर लगता है।मेन रोड में सवारियों का ठेलमठेला से बाजार में आये लोगों की परेशानी तो होती है अक्सर रोड जाम भी हो जाता है। अन्य जगहों पर बाजार लगने से तो खुदरा व्यापारियों का व्यापार तो हो जाता है, मगर निर्धारित बाजार स्थल पर स्थायी रुप से रहने वाले व्यवसायियों को बरसात भर कचरा से निकलने वाले संड़ाध बदबूदार हवा लेने के लिए विवश रहना पड़ता है।