logo

राजकीय महाविद्यालय कालका में इको क्लब और कालका कोर्ट के सौजन्य से पौधा रोपण किया गया।

कालका। राजकीय महाविद्यालय कालका के कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर गुलशन कुमार के कुशल नेतृत्व में इको क्लब और कालका कोर्ट के सौजन्य से पौधा रोपण किया गया। राजकीय महाविद्यालय कालका के कैंपस में तुलसी, शहतूत, अमलतास और बेरी के 50 पौधे लगाए गए। कार्यवाहक प्राचार्य गुलशन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पेड़ लगाना प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन है और प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन ईश्वर की श्रेष्ठ आराधना है। एक पेड़ लगाने से असंख्य जीव जंतुओं के जीवन का उद्धार होता है और उसका अपार पुण्य सहजता से हासिल होता है। प्रस्तुत कार्यक्रम इको क्लब की प्रभारी प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु रानी के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ प्रोफेसर डॉक्टर मीनू ख्यालिया, प्रोफेसर डॉक्टर वीरेंद्र अटवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

0
285 views