logo

नगर पालिका निगम में आवास के लिए फाइल ठंडे बस्ते में बंद

जैसा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी की स्कीम प्रधानमंत्री आवास योजना को चालू किया गया था किन्तु चार वर्ष गुजर रहे हैं लिस्ट में नाम होने के बाबजूद भी बिभाग द्वारा उपभोक्ता को आवास एक भी किस्त नही दी गई
जो कि सरकार द्वारा घोषणा कर पैसा दिया जा चुका किन्तु आला अधिकारियों की लापरवाही से किसी भी उपभोक्ता को अभी तक किसी भी प्रकार की राशि स्वीकृत नही की गई
आखिर सरकार घोषणा कर के कागज तक सीमित रखना चाहती है या घोषणा के बाद उपभोक्ता को आवास की राशि भी दी जाती है
म ऊगंज नगर पालिका निगम जिसकी सूची 4 बर्ष पहले की है अब सरकार से उम्मीद की आस जनता की टूट रही
और जनता सरकार को झूठा साबित कर रही है

36
6598 views