सवासानदी गांव में खेत में कार्य करते हुए किसान की सर्पदंश के कारण हुई मृत्यु*
*सवासानदी गांव में खेत में कार्य करते हुए किसान की सर्पदंश के कारण हुई मृत्यु*
ग्राम पंचायत हथडोली के ग्राम सवासानदी निवासी कैदार पुत्र रामचंद्र कीर की अपने खेत में काम करने कै दौरान सर्पदंश के कारण हृदयगति रूकने से मृत्यु हो गयी। मृतक कैदार के भाई कैलाश ने बताया की मेरा बड़ा भाई केदार सुबह से ही अपने खेत में काम कर रहा था जहां अचानक बहुत अधिक घबराहट और पसिने आ गये और खुन की उलटी हुई उसके बाद मेरा भाई बैहोश हो गया। हमने जब खेत में जाकर दैखा तो हमें एक काला सर्प मोकै पर दिखाई दिया जो बाजरे के खेत में चला गया। इसके बाद मैं और मेरे परिवार जन निजी वाहन से मेरे भाई को बोली अस्पताल लेकर आये जहां चिकित्सकों ने मेरे भाई को मृत घोषित कर दिया।