वन विभाग नाका में कर्मी व्दारा कि जा रही अवैध वसूली?
*खनिज संपदा को बचाने वाले दे रहे अवैध कारोबार को बढ़ावा?*
*छुरिया-* छत्तीसगढ़ मे लगातार साय सरकार को विपक्ष से कम अपने ही सरकारीअमले के कारनामों के चलते फजीहत झेलना पड़ रहा है, विभिन्न विभागों मे खासकर राजस्व व वन विभाग है जहाँ लगातार अवैध उगाही जमकर जारी है ,इसका खामियाजा प्रदेश सरकार को भूगतना पड़ रहा है,9 माह के साय सरकार मे प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा गरीबो के भलाई के लिए बड़े बड़े निर्णय ले रहे है, ताकि प्रदेश के लोगों का भला हो सके वहीं खनिज ,वन ,राजस्व, विभाग को मानो खूला छूट मिल गया है,दिन दहाड़े वन व खनिज विभाग के नाक के निचे अवैध रेत मुरूम से भरी गाड़ियों से अधिकारी कर्मचारी खुलेआम पैसा अवैध उगाही कर रहे है ,इससे साफ जहीर है खनिज माफियाओं से इनका साठगांठ है,
*बागनदी वन क्षेत्र मे जमकर अवैध उगाही अधिकारी मौन है ?*
राजनादगांव जिले मे रोज विपक्ष को सरकार के उपर हमला करने का एक मौका मिल रहा है। वरिष्ठ जनो का माने तो लम्बे समय से पूर्व सरकार के कार्यकाल से जमे अधिकारी कर्मचारी है। शासन प्रसासन के आला अधिकारी नेता का इन्हें जरा भी भय नही है। ऐसे अधिकारी कर्मचारी के कालेकारनामे रोज उजागर होने से सरकार का फजीहत हो रहा है इन बातो से भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी को मानों कोई परवाह नही है। सूत्रो से ताजा जानकारी के अनुसार बागनदी वन परिक्षेत्र मे पूर्व सरकार के समय पदस्थ रहे एक विवादित वन अधिकारी जिनका तबादला ( चिरचारी बागनदी )से हो गया था बताते इस कार्यालय के अन्तर्गत जो क्षेत्र पड़ता है वहाँ बड़े पैमाने पर सरकार द्वारा कार्य कराने राशि दिया जाता है, दूसरा हाईवा माजदा व ट्रको मे अवैध रेत व मुरुम के कारोबारी से इन्हें जमकर उगाही हो जाता है। इस लिए उक्त अधिकारी को यहां से ज्यादा लगाव था खबर है। उक्त वन अधिकारी को आने वाले समय मे प्रमोशन होने का भरोसा है उसके चलते वे कम समय में ज्यादा खेल करने के चक्कर मे अधिनस्थ अमला को खुला छूट दे रखा है। शासन स्तर पर वे अपना तबादला रूकवाने का ताकत लगाये पर सरकार बदलने के चलते तबादला रूक नही पाया वर्तमान सरकार मे उक्त अधिकारी का कोई आका नहीं है? खबर है ट्रासफर रूकवाने न्यायालय से स्थगन आदेश पर आज उन्हें पुनः प्रभार मिल गया।जानकारी के मुताबिक प्रभार मिलते ही उक्त वन अधिकारी के इशारे मे बंजारी से लेकर बागनदी चिरचारी तक अवैध रेत मुरूम खनन माफिया से जमकर अवैध उगाही का खेल बेधड़क चालू हो गया जो शासन प्रसासन के बदनामी के लिए काफी है।
*खनिज विभाग के संरक्षण में अवैध खनन?*
जिले से ब्लाक मुख्यालय कि दुरी को देखते हुए पाटेकोहरा चेकपोस्ट पर भले ही खनिज विभाग व्दारा जांच कार्यलय रखा गया है किन्तु क्षेत्र में भ्रमण करने कौन अधिकारी कर्मचारी इसका कोई अता-पता नहीं क्योंकि क्षेत्र में लगातार खनिज संपदा को नुक़सान पहुंचाया जा रहा है ऐसे में यह कहना ग़लत नहीं होगा खनिज विभाग अधिकारी कर्मचारी अवैध खनन माफिया से सांठगांठ कर गहरी नींद में सोए हुए नजर आते हैं? जिसके चलते ही अवैध रेत मुरुम कि खुदाई व अवैध रेत भंडारण धड़ल्ले से चल रहा है? जिसपर लगाम न लगना बहुत कुछ दर्शाता है।
हालांकि वहीं इस मामले में खुज्जी विधानसभा पुर्व विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए प्रदेश कि भाजपा सरकार को जितना लुट सको उतना लुट लो कहते नजर आए हैं?
बहरहाल अब देखना होगा आगे इसपर राज्य सरकार में बैठे आला अधिकारी क्या संज्ञान लेते हैं क्योंकि लगातार अफसरशाही रवैए के चलते विपक्षी दलों के मुद्दों के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं जिसके चलते ही विपक्ष में बैठी सरकार के पुर्व विधायक व्दारा ऐसे कारनामों को लेकर मोर्चा खोलने कि बात सामने आई है।
*वर्जन-* *अनिल कुमार बंबोरे - बागनदी रेंजर*
कल शाम को वायरल विडियो कि जानकारी मिली है जिसके लिए गैंदालाल डिप्टी रेंजर को मौका मुआयना कर जांच प्रतिवेदन तैयार करने कहा गया है जांच में दोषी पाए जाने पर निश्चित ही कार्यवाही किया जायेगा।