श्रीमती विद्यावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थियों द्वारा एचआईवी के बारे में ग्रामीणों को किया जागृत।
आज दिनांक 24 सितंबर 2024 को श्रीमती विद्यावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थियों के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बड़गांव के निवासियों को एचआईवी एवं एड्स के बारे में जाग्रत किया। यह कार्यक्रम झांसी जिला स्वास्थ्य केंद्र सिविल अस्पताल एवं NACO (नेशनल एड्स कंट्रोल प्रोग्राम)के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। जिसमे विद्यार्थियों के द्वारा आमजन को एचआईवी इन्फेक्शन के होने के कारणों एवं उसके बचाव हेतु शिक्षित किया गया। इस अवसर पर श्रीमान अनिल कुमार NACO टीम सदस्य सिविल अस्पताल झांसी एवं सीएचसी बड़ागांव के स्वास्थ्य अधिकारी, बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों एवं सीएचसी स्टाफ द्वारा श्रीमती विद्यावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थियों ,समस्थ स्टाफ एवं विद्यालय प्रशासन का इस तरह के जन जागृति कार्यक्रमों के लिए आभार वयक्त किया। सभी प्रतिभागीयों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।