logo

सुश्री तृषा कंवर पुरावत को रविन्द्र नाथ टैगोर हाॅल ऑफ फेम की तरफ मेडल व ट्रॉफी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

ब्रेकिंग न्यूज राजस्थान भीलवाड़ा से जिला के छोटा सा कस्बा मेजा में निवास करने वाली श्रीमान दुर्गा सिंह पुरावत की सुपुत्र सुश्री तृषा कंवर पुरावत को पश्चिम बंगाल के रविन्द्र नाथ टैगोर हाॅल ऑफ फेम फाउंडेशन भारत सरकार की तरफ से उत्कृष्ट समाज सेविका व सामान्य ज्ञान के लिए प्रमाण पत्र, मेडल, ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है यह जानकरी रविन्द्र नाथ टैगोर हाॅल ऑफ फेम फाउंडेशन के निदेशक माननीय रसबिहारे कायेत व माननीया श्रीबानी कायेत वेलरेड फाउंडेशन ने दी है जानकारी के अनुसार 15 फरवरी को इस प्रतियोगिता के लिए फार्म भरा गया जिसकी 19 जुलाई 2024 के दोपहर 12 बजे जमू एप्प के जरिए ऑनलाइन परीक्षा हुये जिसमे सामान्य ज्ञान पर प्रश्नोत्तर हुआ था जिसमे पूरे भारतवर्ष से 100 अभ्यर्थी को चूना गया। उसमे मेजा निवासी छात्रा ने लगभग सभी प्रश्नोत्तर सही दिये थे पूरे भारतवर्ष मे दूसरे नम्बर रही सुश्री तृषा कंवर पुरावत इस प्रतियोगिता में पूरे जिला व अपने परिवार का नाम रोशन किया इस छात्रा को फाउंडेशन की तरफ से प्रमाण पत्र, एक लेटर , मेडल व ट्राॅफी दी गई फाउंडेशन के चैयरमेन ने सुश्री तृषा कंवर पुरावत को अपने फ़ाउंडेशन परिवार की तरफ से बहुत-बहुत बधाई एवम उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

4
1126 views