logo

नवरात्रि पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न*


रितिक कुमार वरिष्ठ पत्रकार जिला ब्यूरो चीफ

रामपुरा , जालौन। नवरात्रि व दशहरा पर्व को लेकर थाना रामपुरा में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई ।
थाना परिसर रामपुरा में शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए थाना प्रभारी संजीव कुमार कटियार ने अपना परिचय देते हुए उपस्थित लोगों का परिचय लिया व सहयोग की अपेक्षा की । उन्होंने नवरात्रि एवं दशहरा पर्व को लेकर समस्त लोगों से पूर्व में होती रही व्यवस्थाओं और भविष्य की संभावित व्यवस्थाओं पर चर्चा की । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह श्रद्धा विश्वास एवं आस्था का पर्व है इसमें नशेबाजी करके हुल्लड उपद्रव एवं अराजकता करने का कोई स्थान नहीं है । नवरात्रि मां दुर्गा की पूजा एवं दशहरा अन्याय पर न्याय की विजय के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है । इस अवसर पर ऊलजुल बातें करके कोई भी व्यक्ति माहौल खराब ना करे एवं जिन स्थानो पर परंपरागत देवी पंडाल सजते हों वहां देवी मूर्ति स्थापना करने एवं पंडाल सजाने से पूर्व उप जिलाधिकारी कार्यालय माधौगढ़ से अनुमति अवश्य प्राप्त कर ले। बगैर परमिशन के कोई भी पंडाल ना सजाएं। दशहरा के दिन मूर्ति विसर्जन के स्थान पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह, उप निरीक्षक रामकिशोर सिंह ,उप निरीक्षक अनुज पवार ,उप निरीक्षक हर्षवर्धन त्रिपाठी , वरिष्ठ पत्रकार विजय द्विवेदी ,हरेंद्र सिंह चंदेल जगम्मनपुर, मोहम्मद खुर्शीद अली ,प्रदीप गौरव प्रधान टीहर, भानु प्रकाश प्रधान, शानू खान,
कुलदीप पत्रकार ,अंजनी कुमार सोनी अनिरुद्ध कुमार, आनंद स्वरूप ,कन्हैयालाल ,मगनलाल वर्मा ,भगवान सिंह प्रधान, ओमप्रकाश प्रधान सहित अनेक प्रतिष्ठित लोग मौजूद थे।

0
4 views