logo

शास्त्री नगर में एस.टी.एफ. की रेड हवाला कारोबारी के मुनीम को भरे बाजार लाठियों से पीटा घर के बाहर आते डी. एस. पी. तथा (दाएं) घर के बाहर एकत्रित आसपास के लोग।

जगराओ, 24 सितंबरः (सतपाल) .नामी सुनियारों की लाखों, करोड़ों की ब्लैक मनी को हवाला राशि के जरिए विदेश भेजने वाले जगराओं के हवाला किंग, जिसकी लुधियाना रोड पर एक म नाम से शुरू होती फीड फैक्टरी व एक दुकान पुरानी दाना मंडी धर्मशाला के नीचे बताई जा रही है, के मुनीम का पीछा करते हुए देर शाम को केंद्रीय व राज्य की एस.टी.एफ. की टीम ने जगराओं में छापेमारी की। पुरानी दाना मंडी से शास्त्री नगर को जाते रास्ते के सामने बनी गली के बाहर ही जैसे ही हिमाचल का रहने वाला संजय नामक मुनीम अपनी सफेद रंग की वैगनार गाड़ी से काले रंग का बैग लेकर निकला तो एस.टी.एफ. की 2 गाड़ियां, जिसमें एक वैगनार के आगे और एक पीछे खड़ी थी, से निकले आठ-दस पुलिस कर्मचारियो ने उसका हाथ पकड़ लिया। सभी पुलिस कर्मचारियों के पास अपने अपने रिवाल्वर भी साफ दिखाई दे रहे
• देर रात तक होती रही पूछताछ, बाद में मौके पर बुलाई गई लेडीज पुलिस
डी एस पी सिटी जस ज्योत सिंह थे। पुलिस कर्मचारियों की ओर से वहां पर स्थित आटा चक्की के बाहर ही उक्त मुनीम को पहले को जमकर लाठियों से भांजा गया, जिसकी चीखे दूर तक सुनाई दी। इसके बाद उस मुनीम को गली के अंदर बने उसी के किसी रिश्तेदार घर ले जाकर पूछताछ की गई। एस टी एफ की ओर से की गई पूछताछ में एक अन्य नौजवान का भी सामने आने के चर्चा है, जिसके भी एस टी एफ के कर्मचारी गए, आगे घर से निकली उसकी मां ने साफ कहा कि हमने तो हमारा बेटा बेदखल किया हुआ है, जिसके बाद पुलिस से वापस लौटी। शहर में आग की तरह एसटीएफ की रेड की खबर फैली तो दर्जनों लोग गली के बाहर जमा हो जिसके बाद सूचना सिटी पुलिस पहुंची। सिटी पुलिस की ओर एस एच ओ सिटी अमृतपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे। काफी देर बाद डीएसपी जस ज्योत सिंह खुद उस घर के अंदर गए जहां पर रेड हुई थी। काफी देर बाद बाहर निकले डीएसपी सिटी जस ज्योत सिंह ने बताया कि अभी जांच जारी है परंतु मामले के बारे में उन्होंने चुप्पी साध ली। देर रात एस टी एफ की ओर से सिटी पुलिस को कहकर लेडीज पुलिस भी बुलाई गई। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी मौके पर मौजूद लोगों ने इसे अमृतसर में तीन दिन पहले पकड़े गई बड़ी हवाला राशि से जुड़ा मामला बताया, परंतु किसी भी अधिकारी ने इसकी पुष्टी नहीं की। इसके अलावा भी कई तरह की नशे की बरामदगी की अफवाहें शहर में फैली। वहीं बताया जा रहा है कि यह रेड राज्य व केंद्रीय एसटीएफ की तरफ से की गई है लेकिन कई पुलिस अधिकारियों को मौके पर फोन लगाकर जानकारी लेनी चाही, पंरतु किसी ने भी फोन नहीं उठाया।

5
4963 views