logo

आठवां सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह का पोस्टर विमोचन ।


जोधपुर। संस्कृति बाल सेवा संस्थान के तत्वावधान में आगामी दिनांक 12 नवंबर 2024 को देवउठनी ग्यारस आठवां सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन। संस्थान के मुख्य आयोजनकर्ता श्री ओम प्रकाश मीणा ने बताया कि जिसका पोस्टर विमोचन यातायात एसीपी रविंद्र बोथरा, जोगमाया मंदिर के गादीपति पंडित विजय दत्त पुरोहित के द्वारा किया गया।
संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनीता शर्मा ने निर्णय लिया कि आगामी कार्यकम 101 वर, वधु जोड़ों का लक्ष्य रखा गया। आगामी कार्यक्रमों की तैयारी जोरो से की जा रही है। रजिस्ट्रेशन चालू है। सामूहिक विवाह की आगामी अंतिम तिथि 1 नवंबर 2024 आवेदन किए जाएंगे। संस्थान का उद्देश्य हर गरीब बच्ची का विवाह नहीं हो उसका करवाने का संकल्प लिया। वर वधु को आवश्यकता अनुसार सोने, चांदी आईटम, ड्रेसिंग टेबल, बेड, अलमारी,घंडी, टीवी, रसोई के आइटम ऊपहार के रूप में दिए जाएंगे। इस मौके पर संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनीता शर्मा, मुख्य आयोजनकर्ता ओमप्रकाश मीणा, समाजसेवी,एडवोकेट संजीव व्यास,सुनील ओझा, समाजसेवी अंकित पुरोहित, मौजूद रहे।

3
4380 views