सतना मैहर जिले के रामनगर ब्लाक अन्तर्गत जिगना ग्राम पंचायत में आए दिन ताला लगा रहता है आज 12 बजे तक कार्यालय नही खुला
सतना (मैहर) जिला के रामनगर ब्लॉक में स्थित जिगना ग्राम पंचायत में समय 11:58 बजे के करीब मैं गया जहां यह पाया गया कि कई श्रमिक पंचायत खुलने के इंतजार में बैठे हैं परंतु पंचायत का ताला अभी भी लगा हुआ है यहां आए दिन यही स्थिती रहती है पंचायत में सरपंच सचिव वा सहायक सचिव आए दिन गायब रहते है इनका पंचायत में आने का कोई समय निर्धारित नहीं है जिससे पंचायत से होने वाले कार्य प्रभावित होते है साथ में ही श्रमिकों को काफी परेशानी होती है श्रमिक अपना कृषि कार्य वा मजदूरी कार्य को छोड़-छोड़ कर सचिव व सहायक सचिव के इंतजार में पंचायत में बैठे रहते है लेकिन सचिव का कुछ पता नही चलता पंचायत वासियों का कहना है कि सचिव महोदय अपने सगे संबंधी के कहने पर जो किसी भी योजना में पात्र हितग्राही है उनका नाम आवेदन हटा कर अपने सगे सम्बन्धी तथा सगे संबंधियों के कहने पर अपात्र हितग्राही को लाभ दिलाते है जिससे अपात्र हितग्राही के साथ सचिव भी आर्थिक लाभ होता है