logo

राइजिंग वेलफेयर फाउंडेशन रूद्र परिवार सदस्यों ने लखनऊ महानगर की महापौर सुषमा खर्कवाल जी के जन्मदिवस पर शिष्टाचार भेट की साथ ही जन्मदिवस प्रसन्नता पूर्वक मनाया

लखनऊ
आज राइजिंग वेलफेयर फाउंडेशन रूद्र परिवार के पदाधिकारी और उनकी टीम के सदस्य साथ में हनुमंत फाउंडेशन के संस्थापक और नेक दिल सक्रिय समाज सेवी डॉक्टर सर्वेश त्रिपाठी जी के सहयोग से महापौर सुषमा खर्कवाल जी जो लखनऊ की महापौर है बड़े हर्ष के साथ जन्मदिन मनाया साथ ही शिष्टाचार मुलाकात की और पुष्प गुच्छ भेंट की
इस अवसर पे राइजिंग वेलफेयर फाउंडेशन रूद्र परिवार के अध्यक्ष ए के श्रीवास्तव जी और आशुतोष श्रीवास्तव उपाध्यच्छ आल इंडिया भी मौजूद रहे

18
3945 views