logo

नगर पालिका द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत विद्यालय के छात्र - छात्राओं को प्रसंस्करण स्थल का निरीक्षण कराया साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया

आज भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छता ही सेवा अभियान (स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता") अंतर्गत अध्यक्ष श्रीमती सेवंती सुरेश पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री निशिकांत शुक्ल के आदेशानुसार चिल्ड्रंस केयर विद्यालय के 300 छात्र/छात्राओं को कचरा निपटान स्थल का निरीक्षण कराया गया साथ ही विद्यार्थियों को स्वास्थ्य अधियाकीर श्री बी. एस महते और आशीष द्विवेदी द्वारा अपने घरों से निकलने वाले कचरे को अलग - अलग देने पर फायदे और बाहर फेंकने तथा मिक्स देने पर होने वाले नुकसानों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को सम्पूर्ण गीले कचरे के प्लांट पर आने से लेकर खाद निर्माण और विक्रय तथा जैविक खाद से होने वाले लाभ, सूखे कचरे के रीसाइकल, पुनः उपयोग आदि के बारे में जानकारी दी गई। छात्रों को निर्माण विध्वंश मलवा के प्रसंकरण के बारे में भी बताया गया उन्हें घरों में ही मटका कंप्पोस्टिंग के माध्यम से जैविक खाद बनाने की सलाह दी गई सभी को RRR सेंटर के बारे में बताया गया सभी को प्लास्टिक पॉलिथीन कम करने हेतु कपड़े के थैलियों का उपयोग करने की सलाह दी गई। पंकज परिहार द्वारा बच्चों को कचरे के अलग - अलग 5 प्रकार के विभाजन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई। छात्रों द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान तहत वृक्षारोपण किया गया तदोपरांत स्वल्पाहार कर कचरे के संबंध में जो भी विद्यार्थियों के मन में सवाल थे उन्हें संतोष पूर्वक जवाब दिए गए व सभी को स्वच्छता रखने हेतु शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम पूर्णतः जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में पूर्ण किया गया। अभियान में स्वास्थ्य अधिकारी श्री बी एस महते, सहायक यंत्री श्री राकेश वास्केल, सुश्री मीरा कन्नौज, उपयंत्री हिमांशु सिंह, विद्यालय के संचालक श्री योगेन्द्र सिंह कुशवाहा, स्वच्छता निरीक्षक श्री रूपेश सूर्या, झोंन प्रभारी श्री शिवराम मुजाल्दे, इंदर भैरवे, बृजेश पटेल, पंकज परिहार, आशीष द्विवेदी धीरज पवार, पिंटू राणा के साथ समस्त निकाय के अधिकारी कर्मचारी, आमजन, छात्र - छात्राएं आदि की उपस्थिति रही।

27
2349 views