हरियाणा में चली बीजेपी की लहर थानेसर विधानसभा में बीजेपी की लहर
न्यूज़ रिपोर्टर पुष्प सैनी# की थानेसर विधानसभा सीट में वहां के लोगों का कहना है कि हम भगवा लहराने की पूरी तैयारी में है और बीजेपी को हम जीत कर ही यहां से भेजेंगे जोरों शोरों से बीजेपी उम्मीदवार सुभाष सुधा का समर्थन 36 बिरादरी कर रही है और अबकी बार भी बोला जा रहा है कि आम पब्लिक की तरफ से की कमल के फूल को हम खिला कर छोड़ेंगे