नगर पालिका पीथमपुर में स्वच्छता ही सेवा अभियान में अंतर्गत किया गया स्वच्छता मित्रो का स्वास्थ परिक्षण एवम स्वच्छता शपथ दिलाई गई
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार एवम म. प्र शासन और नगर पालिका अध्यक्ष श्री मति सेवंती सुरेश पटेल.मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री निशिकांत शुक्ल जी के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज दिनांक 23/09/24 वार्ड नंबर 3 धन्नड स्थित कम्युनिटी हॉल में स्वास्थ्य शिविर .स्वच्छता संवाद.स्वच्छता शपथ .स्वच्छता श्रमदान. स्वच्छता सहभागिता एवम नागरिकों के साथ नगर पालिका के अधिकारी .जनप्रतिनिधि एवम सफाई मित्रो को अभियान में सम्मिलित किया गया कार्यक्रम में वार्ड पार्षद श्री पप्पू पटेल . सहायक यंत्री मीरा कनोज. राकेश वास्केल . स्वास्थ्य अधिकारी श्री बी एस महते. झोंन प्रभारी शिवराम मुझालदे.स्वच्छता निरीक्षक रूपेश सूर्या.दरोगा राकेश गोयरे. मैट विनोद चावरे. एवम आयसर ग्रुप फाउंडेशन संस्था चिकित्सा टीम सदस्य मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रविकांत शास्त्री. निक्की चावरे.सलोनी चौहान.एवम टीम एलाइड की उपस्थिति रही .साथ ही साथ वार्ड नंबर 20 शासकीय. मा. वि. खेड़ा में बच्चो को स्वच्छता शपथ दिलाई गई एवम गंदगी से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई व सिंगल यूज पॉलिथीन यूज ना करने के बारे में जागरूक किया गया .जिसमे झोन प्रभारी कैलाश मंडलोई.स्वच्छता निरीक्षक प्रेम कुमार चौहान .दरोगा अनवर हुसैन .प्रिंसिपल रंजना जाधव एवम संस्था एलाइड सॉल्यूशन सर्विसेज सदस्यों की उपस्थिति रही