logo

नगर पालिका के मुक्तिधाम में ओलांबिक कंपनी ने लगाए नीम के 10 साल पुराने पौधे

नगर पालिका के मुक्तिधाम में अलेम्बिक कंपनी लगाए नीम के 10 साल पुराने पौधे


औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर की अलेम्बिक फार्मा कंपनी के प्रांगण में नीम के 10 से 12 साल पुराने पेड़ लगे हुए थे। कंपनी द्वारा पेड़ काटने की अनुमति नगर पालिका से मांगी गई थी परंतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री निशिकांत शुक्ल द्वारा पौधों को काटने के जगह अन्य स्थान में लगाने हेतु कहा गया कंपनी के पास जगह की कमी होने के कारण स्वच्छता ही सेवा अभियान और एक पेड़ मां के नाम अभियान तथा पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा निकाय के वार्ड 05 हाउसिंग मुक्तिधाम में 34 नीम में पेड़ (लंबाई लगभग 10 - 15 फिट) को कंपनी के माध्यम से लगवाए साथ ही पौधों की निरंतर देखभाल की जा रही है।

1
1443 views