logo

पड़ोसी ने दबंगई के बल पर पड़ोसी के मकान में अपनी नाली का पानी छोड़ा दीवाल गिरी

बदायूं जिला के
सहसवान क्षेत्र के ग्राम समदा निवासी पड़ोसी ने दबंगई के बल पर अपने मकान का पानी का निकास पड़ोसी के मकान में छोड़ दिया जिसके कारण दीवार में पानी जाने की वजह से पूरी दीवार गिर गई बता दे राजवीर, पुत्र रामस्वरूप ग्राम समदा निवासी का आरोप है, कि उसके ही गांव के निवासी सोनपाल, पुत्र उदल, सूरजपाल,अखिलेश, मुलायम दबंग एवं झगड़ालू लोग हैं,इन लोगों ने अपने मकान का पानी उसके मकान में छोड़ दिया जिसको मना करने पर उन लोगों ने पीड़ित एवं उसकी पत्नी के साथ गाली गलौज कर मारपीट भी की घटना दिनांक 22-9-2024 समय दोपहर के समय राजवीर अपनी दीवार गिर जाने पर उसकी मरम्मत करने के लिए ट्रैक्टर से सीमेंट एवं मरम्मत का सामान लेकर आया था जिसको लेकर उन लोगों ने ट्रैक्टर को नहीं निकलने दिया और गाली गलौज कर मारपीट पर आमदा हो गए जिसको लेकर पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। वही पीड़ित का आरोप है, कि वह लोग पहले से काफी दबंग लोग हैं, जिसकी वजह से मुझे व अपने परिवार की जान मान का खतरा बना रहता है।

33
11554 views