logo

जुल्मी, कोटा।।। विनोद कुमार गौड़। विद्यालय में हैवान बना व्याख्याता।।। गुरु शिष्य का पवित्र नाम किया कलंकित।।। लोगों की पीटाई,,, राजस्थान सरकार ने किया निलंबित।।।

शिक्षा के मंदिर में भी अब सुरक्षित नहीं है बेटियां
*छेड़खानी का स्कूल की छात्रा ने लगाया था आरोप।।*
*पीएम श्री राजकीय महाविद्यालय का व्याख्याता गिरफ्तार।।* ।
समझाने पहुंचे परिजन तो अध्यापक ने किया दुर्व्यवहार ग्रामीण व परिजनों ने स्कूल परिसर के बाहर किया हंगामा।।
कोटा।।
20,सितंबर।
जुल्मी,रामगंजमंडी कोटा।।
5 दिन पूर्व 14 सितंबर को परिजनों ने अध्यापक की शिकायत की थी स्कूल प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही में किए जाने से नाराज परिजनों ने 19 सितंबर को सुबह 9:00 बजे विद्यालय पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया छात्र एवं ग्रामीण अध्यापक को जूते की माला पहनकर निकलने पर पड़ गए मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा घेरा बनाकर अध्यापक को स्कूल से निकाला और सुकेत थाना लेकर पहुंची।।
छात्रा के परिजनों ने बताया कि 14 सितंबर को राजनीति शास्त्र के व्याख्याता वेद प्रकाश की शिकायत लेकर हम प्रधानाचार्य दीवान सिंह रावत से मिले थे उसके बाद 18 तारीख को दोबारा स्कूल खुलने पर हम फिर से शिकायत लेकर प्रधानाध्यापक से मिलने गए लेकिन उनकी अनुपस्थिति में आरोपी अध्यापक ने हमसे अभद्रता की की और धमकी भी दी।।।।
*अन्य छात्राएं बोली,,,* आरोपी पिछले 3 साल से बच्चों को इसी प्रकार परेशान करता था वही शिकायत करने पर परीक्षा में नंबर कम देने की धमकी से छात्राओं को डराता था।।।

घटनाक्रम,
कोटा जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर जुल्मी कस्बे में स्थित पीएम श्री राजकीय महाविद्यालय में एक छात्रा ने विद्यालय के ही एक व्याख्याता के खिलाफ अपने परिजनों से शिकायत की शिकायत के बाद परिजन 4 दिन पूर्व 14 सितंबर को विद्यालय परिसर में जाकर प्राचार्य से सारी घटनाक्रम बता कर आए एवं उक्त मामले में आरोपी व्याख्याता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी देकर आए उसके कुछ दिन बाद तक स्कूलों में छुट्टियां रही,
18 सितंबर को भी परिजन स्कूल पहुंचे और व्याख्याता और प्राचार्य से मिलने मिलकर कार्यवाही की मांग करने लगे लेकिन प्राचार्य की अनुपस्थिति में व्याख्याता ने लड़की के परिजनों एवं साथ आए लोगों से अभद्रता कर दी जिससे गुस्साए लोगों ने अगले दिन गुरुवार स्कूल खुलते ही स्कूल पर प्रदर्शन कर दिया एवं धीरे-धीरे यह प्रदर्शन हंगामा का रूप ले गया जिसमें कहीं अन्य छात्राएं भी पिछले 3 सालों से इसी प्रकार की असली हरकतें करने का आरोप लगाते हुए विरोध में शामिल हो गई मामला बढ़ता देख अन्य व्याख्याता व स्टाफ ने आरोपी राजनीति विज्ञान के व्याख्याता वेद प्रकाश को बीच बचाव करने का प्रयास किया लेकिन 5 दिनों से कार्यवाही न होने पर वह व्याख्याता का इस विद्यालय परिसर में मौजूद होने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा उन्होंने आरोपी और बीच बचाव करने आए स्टाफ के साथ भी हाथापाई कर दी मामला बढ़ता देख समस्त स्टाफ ने अपने आप को एक कमरे में बंद कर लिया और वहीं से पुलिस को फोन किया मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी समझाइश की फिर हल्का बल प्रयोग करते हुए ग्रामीण परिजनो को वहां से खदेड़ा और सुरक्षा घेरे में आरोपी व्याख्याता को लेकर सुकेत थाने पहुंची मौके पर डिप्टी राजेश ढाका।तक को पहुंचना पड़ा।।

*वर्जन*_सूचना_ के बाद मौके पर पहुंचे थे छात्राओं ने शिकायत दी है मामला दर्ज कर लिया गया है नियम और अनुसार कार्रवाई की जाएगी
SHO रघुवीर सिंह__सुकेत थाना।


चतरा से छेड़खानी के मामले में रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारी को भेज दी गई है निम्न अनुसार कार्यवाही करवाई जाएगी।
कृति मेंहरोत्रा __ब्लॉक शिक्षा अधिकारी।

आप ए अध्यापक के निलंबन की कार्रवाई और प्रधानाचार्य के लिए एपीओ की कार्रवाई करवाई जाएगी मंत्री महोदय को अवगत करा दिया गया है
_सतीश गुप्ता_ __OSD शिक्षा मंत्री
राजस्थान सरकार।।

9
558 views
1 comment  
  • Babita Wadhwani

    स्कूल और महाविद्यालय की बिल्डिंग अलग अलग बनाने का नियम है। छात्रा स्कूल की है, व्याख्याता महाविद्यालय का। प्रबंधको पर कार्यवाही होनी चाहिए यदि दोनों संस्थान एक ही चार दीवारी में बने हैं। उच्च शिक्षा विभाग को भी तो मामले में कार्यवाही करनी चाहिए।