आखिरी दिन बहुत भारी भीड़ देखी गई सिंधी प्रकोष्ठ के आयुष्मान भारत कैंप में।
नई दिल्ली। सिंधी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आयुष्मान भारत कैंप का हुआ समापन और आखिरी दिन रविवार होने के कारण रही भारी भीड़।समाज के वरिष्ठ नागरिकों का इस योजना के प्रति उत्सव देखने ही बनता था ।सभी बिना किसी प्रचार या अपील के स्वैच्छा से सिंधी प्रकोष्ठ के कार्यालय पहुंचे।AIMA से बात करते हुए सिंधी प्रकोष्ठ के सह संयोजक नितिन कालरा ने बताया की 11 बजे तक ही ये कैंप आयोजित किया गया था लेकिन भारी भीड़ को देखते हुए एक बजे तक सिलसिला चला।संयोजक भारत वाटवानी ने सभी का स्वागत जलपाल से किया और वजीर पर मंडल अध्यक्ष का स्वागत भी किया।समाजसेवी निशा खेतवानी ने सभी का विशेष कर मोदी जी को धन्यवाद ज्ञापन किया ।