logo

साहू चौपाल प्रतिभा सम्मान पाकर सैकड़ों मेधावी के खिले चेहरे

115 मेघावी छात्र एवं छात्राएं प्रतिभा सम्मान पत्र से हुए सम्मानित


समाज को मार्गदर्शन के साथ-साथ उन्हें हर संभव मदद करना हमारा मुख्य उद्देश्य : रामचंद्र साहू

महराजगंज। साहू प्रतिभा सम्मान समारोह में सैकड़ो मेधावी छात्र-छात्राओं एवं प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया । सम्मान पाकर मेधावियों के चेहरे खुशी से खिल उठे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र साहू ने कहा कि समाज के मेधावियों का सम्मान और उनका मार्ग दर्शन करना ही संस्था का मुख्य उद्देश्य है।आज के मेधावी कल के भविष्य हैं । समाज को मार्गदर्शन के साथ-साथ उन्हें हर संभव मदद करना है।


साहू तैलिक एकता एवं विकास समिति द्वारा
"साहू चौपाल "के बैनर तले रविवार को श्री राधा कृष्णा मैरेज हाल नउवाडीहा उर्फ देवपुर अड्डा बाजार में सम्मान समारोह संपन्न हुआ । अपने संबोधन मे श्री साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि साहू चौपाल राष्ट्रीय स्तर की रजिस्टर संस्था है। एक बैनर के तले सभी को संगठित करना है।

संस्था से अबतक 32 हजार सदस्य जुड़ चुके हैं। संस्था सदस्यों के दुःख और सुख में हर वक्त साथ खड़ा होता है। संस्था जमीनी स्तर पर कार्य करता है, और धन उगाही जैसे कार्य नहीं करता है। उन्होंने साहू जाति के उपनामों से जाना जाता है।


कार्यक्रम में हाई स्कूल के 73 छात्र/ छात्राओं एवं इंटर के 38 मेधावियों को सम्मान प्रणाम पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विशिष्ट प्रतिभा सम्मान पत्र‌ से, डाॅं अनुभूति साहू, खिलाड़ी अरून गुप्ता, गजेन्द्र साहू ,उमा साहू को‌ पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधान,बीडीसी, सभासद को को भी अंग वस्त्र और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया

संस्था के संगठन मंत्री एवं संचालक रामेश्वर साहू ने हुए कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य,समाज को गरीब लोगों की मदद,बच्चों के उच्च शिक्षा‌ के लिए प्रेरित करना,व्यापारियों को एक दूसरे को जोड़ना, गरीब एवं असहाय कन्याओं की शादी करना है। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दुर्विजय साहू ने कहा कि जब वह छात्र थे तो उन्हें एक पेंसिल मिलने पर उन्हें बहुत गर्वानुभूति होता था। इसी सोच को देखते हुए इस प्रतिभा सम्मान समारोह का महत्व को समझ सकते हैं। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं पत्रकार दया शंकर गुप्ता ने कहा कि सम्मान समारोह का आयोजन करना एक बड़ा कार्य है। इसके लिए आयोजक टीम के कई महीनों की कड़ी मेहनत और जन संपर्क के बाद मेधावियों के लिए मंच मिला है। आने वाले समय मे और बेहतर मंच मिलेगा।

आभार व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि हमारे युवा हमारे समाज का भविष्य हैं। हमें अपने युवाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार के अवसरों के बारे में जागरूक करना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से अग्राह किया कि अपने बच्चों को अपने समाज की एकता और संगठन की भावना के बारे में सिखाये। अभिमन्यु साहु ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में बिहार प्रदेश के प्रभारी बद्रीनाथ प्रसाद , डॉ अनुभूति गुप्ता, गजेंद्र गीता गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया।
मुख्य रूप से श्री कृष्ण साहू, ओम गुप्ता, दिनेश गुप्ता, श्याम मोहन गुप्ता, गोविंद गुप्ता,सोनू साहू, सुशील,डाॅ0 दुर्गेश ,ऋषिकेश, रुप नारायण,विजय , नीरज गुप्ता, उर्मिला गुप्ता,, रामपाल, जगदीश गुप्ता, संजय साहू, कृष्ण गोपाल, बैजनाथ,सुरेश सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

19
1472 views