logo

जादू टोना के शक में वृध्द महिला के हत्या के आरोपी को समनापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार


जादू टोना के शक में वृध्द महिला की हत्या कारित करने वाले आरोपी को समनापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार –
थाना समनापुर जिला डिण्डौरी
दिनाँक 22/09/2024

दिनाँक 21/09/2024 को ग्राम कोटवार फूलचंद सारथी निवासी ग्राम सलैया के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक वृध्द महिला की हत्या कर दी गई है कि सूचना पर थाना समनापुर से उप निरी. पारस यादव अन्य स्टाफ के सूचना तस्दीक हेतु ग्राम सलैया पहुँचे । सूचना सही पाये जाने पर वरिष्ट अधिकारियो को घटना की जानकारी से अवगत कराया जाकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बजाग जिला डिण्डौरी के मार्गदर्शन में मौके पर सूचनाकर्ता सुखिया बाई के द्वारा बताया गया कि दिनाँक 21/09/24 को सुबह 08 बजे मेरी माँ सुशीला बाई घर के आँगन में मक्का छील रही थी तभी मेरे देवर मुकेश कुमार मेरी माँ को बुरी बुरी माँ बहन की गालिया देकर बोल रहा था तू मुझे जादू टोना करके बीमार की है आज मैं तुझे जान से खत्म कर दूँगा कहते हुए घर के अन्दर से कुल्हाडी लाया और मेरी माँ को हत्या करने के नीयत से मारने लगा तब मैं आकर बीच बचाव करने लगी तो मुझे भी कुल्हाडी के बैंसा से मारा है । देवर मुकेश कुमार मरावी के द्वारा धारदार लोहे की कुल्हाडी से मारने से मेरी माँ सुशीला बाई की मृत्यु हुई है कि रिपोर्ट पर देहाती मर्ग इण्टीमेशन एवं देहाती नालसी लेख कर अपराध क्रमाँक 400/2024 धारा 103(1),296,115(2) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया ।
घटना काफी गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस कण्ट्रोल रूम डिण्डौरी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय को घटना के बारे में सूचित किया गया श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विधि संगत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये मौके पर एफएसएल एवं डॉग स्कॉड टीम डिण्डौरी द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते वीडियोग्राफी की गई । मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ट अधिकारियो के विशेष मार्गदर्शन में अलग अलग पुलिस टीम गठित कर आरोपी मुकेश कुमार पिता धन्नू सिंह मरावी निवासी ग्राम सलैया का पता तलाश कर आरोपी से पूछताछ किया गया जो घटना कारित करना स्वीकार किया जिससे घटना में प्रयुक्त लोहे की कुल्हाडी एवं घटना कारित करते वक्त आरोपी के द्वारा पहने हुए कपडे जप्त किया गया है । आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
विशेष भूमिका – श्री पुरूषोत्तम सिंह मरावी (एसडीओपी बजाग) , निरीक्षक कामेश कुमार धूमकेती थाना प्रभारी समनापुर, उपनिरी. पारस यादव , सउनि. राजेश यादव , सउनि. अतुल हरदहा , सउनि. रामरतन झारिया , प्र.आर. 175 सहमेन सिंह मरावी, प्र.आर 160 देवेंद्र मरावी , प्र.आर. 365 भारत बसंत ,प्रआर. 297 कृष्णपाल सिंह , प्र.आर. 171 अमित पाण्‍डे , प्रआर. 203 गंगाप्रसाद यादव, आर. 131 दिलीप सनोडिया , आर. 236 गोकुल पाटीदार , चालक आर. 382 हेमन्त नखाते की सराहनीय भूमिका रही है ।

9
1505 views