प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2019-20 के क्रमांक की अनदेखी कर सूची के साथ छेड़-छाड़, मामला दर्ज
प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2019-20 के क्रमांक की अनदेखी कर सूची के साथ छेड़-छाड़ करने के संबंध में आरोप-प्रत्यारोप का मामला थाना पहुंच चुका है।मनरेगा सह आवास योजना के लेखापाल राजनारायण महतो ने तारडीह प्रखंड प्रमुख पति सह प्रतिनिधि राजकुमार झा के खिलाफ मारपीट,गाली-गलौज और जान से मारने धमकी को लेकर लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाया है।वहीं, तारडीह प्रखंड प्रमुख पति सह प्रतिनिधि राजकुमार झा ने भी आवास योजना में सूची उपलब्ध नहीं कराने के मांग पर झूठे केस में फंसाने के संबंध में थाना लिखित आवेदन देकर एवं प्राथमिकी दर्ज करवाया है।🔶लेखापाल राजनारायण महतो का आरोप🔶मनरेगा सह आवास योजना के लेखापाल राजनारायण महतो ने लिखित आवेदन में कहा कि प्रमुख पति राजकुमार झा ने प्रखंड कार्यालय पर मारपीट,गाली गलौज और जान से मरवाने धमकी दी है।कार्यलय में रखे कागजात और लैपटॉप भी उठाकर ले गए हैं। आगे उन्होंने लिखा हैं कि अपने गांव बसुहाम से प्रतिदिन कार्यालय आता हूं और उनके द्वारा रंगदारी कि मांग कि जाती हैं।🔶प्रमुख पति राजकुमार झा का आरोप🔶तारडीह प्रखंड प्रमुख पति राजकुमार झा ने लिखित आवेदन में लिखा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2019-20 की सूची में हेरफेर कर उगाही करने हेतु प्रखंड स्तर पर आवास सहायक,आवास प्रर्यवेक्षक,कार्यपालक सहायक आवास और लेखापाल के माध्यम से धांधली हुई है।जिसकी जानकारी विभिन्न पंचायतों के पंचायत समिति सदस्य और लाभुकों के द्वारा प्राप्त हुआ हैं।जिसका लिखित आवेदन पंचायत समिति सदस्य संतोष सिंह ने बीडीओ को दिया। कार्यालय से बाहर लेखापाल राजनारायण महतो करीब ग्यारह बजे घर जा रहे थे।उसी समय उनसे पूछा गया कि आप आवास के सूची में हेरफेर कर रहे हैं।जिससे वह टेस में आकर जोर से बोलने लगे और कहने लगे।तूम कौन होते हो पूछने वाले और उपस्थित सभी आवास कर्मी धमकी देने लगे।लेखापाल के द्वारा लगाए गए आरोप के विषय में जब राजकुमार झा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा सभी आरोप मिथ्या है।🔶थानाध्यक्ष ने बताया 🔶थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया दोनों तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ हैं। प्राथमिकी दर्ज कि गई, अनुसंधान जारी हैं।