logo

बारीनगर फ्रेंड्स क्लब द्वारा 6ठा चैंपियंस ट्रॉफी का शुभ आरम्भ

जुगशालाई विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री मंगल कालिंदी जी द्वारा 6th चैंपियंस ट्रॉफी बारीनगर मे बारीनगर फ्रेंड्स क्लब द्वारा आयोजित फ्लड लाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभ आरंभ बारीनगर फुटबॉल मैदान मे किया गया | श्री मंगल कालिंदी जी ने प्रदेश मे माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा खिलाडीओ के सम्मान और खेल के माध्यम से सरकारी नौकरी का जो रास्ता खोला गया हैँ उसकी जानकारी दी साथ ही इस मंच पर झामुमो केंद्रीय सदस्य सह पूर्व रणजी खिलाडी एवं रोल बाल के नेशनल अध्यक्ष श्री मनोज कुमार यादव और नेशनल हैंडबाल कोच डॉ हसन ईमान ने खिलाडीओ को हर तरह से सम्मान और ट्रेनिंग के सहयोग का भरोसा दिलाया | छेत्र के जिला पार्षद डॉ पारितोष ने हर मुमकिन कोसिस करने का वादा किया | इस टूर्नामेंट मे कुल 32 टीम झारखण्ड के अलावा दूसरे राज्य से भी बेहतरीन टीम ने भाग लिया | कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्य रूप से पूर्व मुखिया सह कॉंग्रेस नेता नज़र इमाम, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आमीर सोहैल, राजू खान,असलम, असगर अली, वाजिद,अज्जू, अरशद,मुलायम,फुन्ना, साजिद, अकबर, तबरेज, हीरा, इफ़्तेख़ार, रिज़ज़ू, इम्तियाज़, जीबराइल एवं मंच पर झारखण्ड सरकार 15 सूत्री सदस्य श्री रेयाज़ुद्दीन खान,झामुमो युवा जिला अध्यक्ष श्री बब्बन राय,युवा जिला उपाध्यक्ष विक्टर सोरेन सेंट्रल पीस कमिटी सदस्य ओमप्रकाश उपाध्याय,मुखिया छोटा टुडू,समाजसेवी पी अस शुक्ला, टाटा मोटर्स यूनियन सदस्य सैयद मनोवार, टाटा मोटर्स स्पोर्ट्स ऑफिसर विवेक,पूर्व अध्यक्ष मानगो ब्लॉक नौशाद बबलू, झामुमो पूर्व जिला उपाध्यक्ष सैयद मुजफ्फरूल हक़, झामुमो जमशेदपुर प्रखंड उपाध्यक्ष प्रकाश सहाय,प्रखंड सचिव अली अख्तर,झामुमो नेता शाहिद, नौशाद, पप्पू मल्लिक,झामुमो नेता विक्रम, विनीत जायसवाल और सैकड़ो लोग मौजूद रहे

47
1985 views