logo

सड़क दुर्घटना में दो महिला की मौत एक गंभीर

। दुमका भागलपुर स्टेट हाईवे पर कूजी रेलवे स्टेशन के समीप सड़क दुर्घटना में दो महिला की दर्दनाक मौत एक गंभीर रूप से घायल। बताते चले की हँसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुमका भागलपुर स्टेट हाईवे पर कुर्माहाट कूजी रेलवे स्टेशन के समीप दो महिला की मौत एक गंभीर रूप से घायल। प्रथम मृतक महिला की पहचान प्रियंका कुमारी उम्र 26 वर्ष एवं द्वितीय मृतक महिला सोनी कुमारी उम्र 20 वर्ष एवं गंभीर रूप से घायल महिला की पहचान पूजा कुमारी उम्र 18 वर्ष यह तीनों महिला झारखंड पुलिस का तैयारी के लिए दुमका भागलपुर स्टेट हाईवे पर प्रैक्टिस कर रहा था। प्रैक्टिस के दौरान तीनों महिला दौड़ते हुए अपने गांव मस्कँधा से कुजी रेलवे स्टेशन के समीप आया था। वहीं पीछे से तृव गति से आ रही एक हाईवे ट्रक तीनों महिला को कुचलते हुए सामने पेड़ से जा टकराई। थोड़ी देर बाद सड़क पर चल रहे है यात्रियों के द्वारा इस बात की सूचना अगल-बगल के ग्रामीणों को दी गई। अगल-बगल के ग्रामीणों के द्वारा इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को पड़ा मृतक के परिजन रोते भीलकते घटनास्थल पर पहुंचा और दुमका भागलपुर स्टेट हाईवे को जाम कर दिया। वही इस बात की सूचना ग्रामीणों के द्वारा हँसडीहा थाना प्रशासन को दी गई। वही हंसडीहा थाना प्रशासन कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंच गया घटनास्थल का जायजा लिया हंसदीय थाना के थाना प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह के द्वारा काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन उसके बावजूद ग्रामीण असंतुष्ट रहे। और वरिय पदाधिकारी को बुलाने का मांग रखा। वही हंसडीया थाना प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह इस बात की सूचना वरिय पदाधिकारी को दिया थोड़ी देर बाद जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार एवं सरैयाहाट थाना प्रभारी ताराचंद यादव रामगढ़ थाना प्रभारी शशिकांत साहू जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचा और जाम को बहाल करने के लिए यह सभी पदाधिकारी काफी प्रयास किया लेकिन उसके बावजूद 9 घंटे तक दुमका भागलपुर स्टेट हाईवे को जाम रखा गया फिर थोड़ी बाद पोरैयाहाट विधायक प्रदीप यादव घटनास्थल पर पहुंचा और मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद का सांत्वना दिया। और जाम को बहाल कराने की मांग की पोरेयाहाट विधायक प्रदीप यादव बातों को सुनने के बाद दुमका भागलपुर स्टेट हाईवे पर बैठे हुए सभी ग्रामीण उठकर खरे हो गए और जाम को क्लियर किया।

23
2955 views