logo

नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई

जालौर। आर्य सुभाष व्यायामशाला जालौर आज शहीद नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की  जयंती के अवसर पर कोच कूपाराम आर्य ने बालक एवं बालिकाओ के मध्य शो बाउट (बॉक्सिंग एवं  योग) करा एवं  प्रवीण नवोदयन   ने बोस नेताजी के जीवन संघर्ष एवं देश की आजादी के लिए किए गये त्याग और संघर्ष से अवगत करवाया। वही आगे बताया कि  नेताजी को सर्वप्रथम  आजाद हिन्द फ़ौज की  स्थापना के लिये  आर्य गुरुकुल कांगड़ी के कुलपति कृष्ण कुमार ने 10 हजार से सहायता की एव फ़ौज को बह्मचारी वीरांगनाओ  को जरूरत पड़ने पर भेजने का वादा किया

 इसी कड़ी में आगे अरुण कुमार ने बताया कि किस तरह सन 1942 में उन्हें अंग्रेज सरकार द्वारा जेल में डालने के बाद भी उनका मनोबल ढर्ड ओर स्थिर रहा और इसके फलस्वरूप जेल में ही 7 दिन की भूख हड़ताल कर डाली  जिससे डर कर अंग्रेज सरकार ने उनके प्राइवेट एम्बुलेंस से उनके घर छोड़ आए कहि मौत का कारण न बने और देश मे आक्रोश का माहौल न हो ,  इसी मोके पर शाखा नायक गनपत जी ने सभी को ज्यादा से ज्यादा व्ययमशालायो से जुड़ने को कहा । इस अवसर पर  समस्त राष्ट्रीय खिलाड़ी   कुपाराम आर्य , अरुण कुमार  प्रवीण नवोदयन, भरत ,गोविंद गर्ग , सागर , भूपेंद्र , कंचन, तनु, निकिता ,जानवी , अनिता , मुस्कान , वर्षा, कविता , उर्मिला , मनीषा, प्रियंका , प्रमिला एव आर्य वीर एव वीरांगनाए मौजूद रही।

126
14699 views
  
15 shares