logo

AIBE 2024 : अब एलएलबी फाइनल ईयर स्टूडेंट्स भी दे सकते हैं ऑल इंडिया बार एग्जाम, 24 नवंबर को होगी परीक्षा

AIBE 2024 : ऑल इंडिया बार एग्जाम (AIBE) 19 में अब एलएलबी फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी शामिल हो सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने इसकी अनुमति दे दी है. ऑल इंडिया बार एग्जाम का आयोजन 24 नवंबर को किया जाएगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है. बार एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट barcouncilofindia.org पर जाकर करना है. परीक्षा आयोजित करने वाला बार काउंसिल ऑफ इंडिया कैंडिडेट्स को अप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का भी मौका देगा.
AIBE 2024 के लिए एडमिट कार्ड 18 नवंबर को जारी होगा.

बार एग्जाम में पासिंग मार्क्स
ऑल इंडिया बार एग्जाम में पास होने के लिए जनरल/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को कम से कम 45 फीसदी और एससी/एसटी व दिव्यांग उम्मीदवारों को 40 फीसदी अंक हासिल करने जरूरी हैं.

11 भाषाओं में होगी परीक्षा
ऑल इंडिया बार एग्जाम 11 भाषाओं में आयोजित किया जाता है. जिसमें एलएलबी लेवल के अलग-अलग टॉपिक से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे.

कौन दे सकता है बार एग्जाम?
ऑल इंडिया बार एग्जाम में शामिल होने के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या लॉ कॉलेज से तीन/पांच साल का एलएलबी कोर्स किया होना चाहिए. अब एलएलबी फाइनल ईयर स्टूडेंट्स भी इसमें शामिल हो सकते हैं. बार एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्र का कोई बंधन नहीं है.

21
2133 views