जीवनदाता नर्सिंग होम कामास्थान बखरी के चिकित्सक डॉ आर एन शर्मा ने कहा:-डेंगू से बचाव के लिए पानी न होने दें जमा, नहीं पनपेगा मच्छर का लार्वा
बारिश में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने चिंता जताई है। डॉ आर एन शर्मा ने डेंगू की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों, डेंगू को लेकर लोगों की भ्रांतियों व डेंगू नियंत्रण के उपायों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में आसपास पानी जमा नहीं होने देना चाहिए। गड्ढों में पानी नहीं होगा तो मच्छर का लार्वा नहीं पनपेगा। इसके लिए जनभागिता जरूरी है।
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर एन शर्मा ने कहा कि सभी लोग सप्ताह में हर रविवार को अपने घर सूखा दिवस जरूर मनाएं। पानी के बर्तनों, कूलर, टंकी, फ्रिज, ट्रे, गमले को खाली करके सुखाएं ताकि मच्छर का लार्वा मर जाए। डेंगू रोकने के लिए घरों के आस-पास गड्ढे को मिट्टी से भरवा दें, पूरी बाजू के वस्त्र पहनें, मच्छर रोधी दवा या क्रीम का उपयोग करें। बुखार आने पर चिकित्सक की सलाह अवश्य लें। तुरंत अपने नजदीकी चिकित्सा केंद्र में रक्त की जांच करवाएं।
डॉ अनुकृति ठाकुर ने बताया कि बारिश के सीजन में मच्छरों से बचाव के लिए लोगों को हमेशा मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए।