logo

बेटी दिवस बेटी उत्सव के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया।

जोधपुर। लायंस क्लब जोधपुर एक्टिव की तरफ से नयापुरा स्थित गांव चोखा में आदर्श एकेडमी स्कूल में बालिका दिवस मनाया गया क्लब की अध्यक्ष उषा गर्ग ने बताया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेविका डीपीएस की शिक्षिका सीमा रातेश्वर जी थी। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर लक्ष्मी शर्मा डीपीएस की शिक्षिका विशिष्ट अतिथि थी। अन्य अतिथि में लायन कैलाश मालपानी समाज सेवी बेटी एक मुस्कान के अध्यक्ष स्नेहा भंडारी विशिष्ट अतिथि थी फिल्म मेकर सुनील पुरोहित विशिष्ट अतिथि रिचा अग्रवाल विशिष्ट अतिथि आशा पाराशर विशिष्ट अतिथि वीना अछतानी और 300 बालिकाओं ने यहां पर बहुत ही अच्छी तरह से बेटी दिवस को बेटी उत्सव के रूप में मनाया बहुत सारी बेटियों के ऊपर बहुत अच्छे-अच्छे कविताएं प्रतियोगिता में भाग लिया बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत करें पारंपरिक और उसमें आदर्श अकादमी के संचालक मिश्रीलाल जी सोडा और कंप्यूटर विभाग के हेड ठाकुर जयपाल, मंजू मैडम तमाम बच्चों ने भाग लिया कार्यक्रम की अध्यक्ष उषा गर्ग ने बताया सभी बच्चों को क्लब की तरफ से नाश्ता कराया गया और सभी को पुरस्कार दिए गए और इसमें प्रथम द्वितीय सबको इनाम दिया गया। उसमें काव्य प्रतियोगिता रखी गई थी। जिसमें डॉक्टर लक्ष्मी शर्मा प्रथम आई थी उनको साड़ी साफे मोमेंटो माला से सम्मानित किया गया द्वितीय बीना लालस और तृतीय शिलपी कुलश्रेष्ठ आई थी सम्मान किया गया क्लब सचिव दीप्ति जालानी ने बताया सभी निर्णायको का सम्मान किया गया और डॉक्टर निधि गहलोत का भी सम्मान किया गया। बाकी 6 विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। इसमें कविता नृत्य में जिन्होने भाग लिया ललिता मिताली पूनम महक कनिका मानसी ट्विंकल फरीन उन्होंने प्रतियोगिता में इनाम जीते विद्यालय के महेंद्र कुमार पटेल अनिता व्यास गौतम जैन मंजूषा राठौर ठाकुर जयपाल सभी ने बहुत सहयोग किया स्कूल के संचालक मिश्रीलाल सोडा जी ने सभी को लायंस क्लब पदाधिकारियों को थैंक्स दिया इस तरह बेटी दिवस बहुत हर्षोल्लास
के साथ मनाया गया क्लब की उषा गर्ग ने बताया कि बेटियां नियति की सबसे बड़ा उपहार है। बेटियां घर की आन बान शान है बेटियां मां-बाप की लाठी होती है इसलिए बहुत उमंग जोश उल्लास से कार्यक्रम को नाच गाने कविता के साथ मनाया गया।इसके बाद प्रीतिभोज का भी क्लब की तरफ से इंतजाम किया गया था।और सभी ने बच्चों को पुरस्कार दिए सब में बहुत खुशी मनाइ सभी अतिथियों का साफा माला तिलक मौली साड़ी शाल और मोमेंटो से सम्मान किया गया। और आदर्श एकेडमी के संचालक मिश्री लाल सोडा सुशीला सोडा स्कूल वालों ने क्लब का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।

6
4083 views