logo

वसूली बाज़ पत्रकारों पर पुलिस विभाग मेहरबान #जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो सड़क पर उतरेगी परलकोट कृषि आदान विक्रेता संघ

छत्तीसगढ़/कांकेर/पखांजूर 21/9/2024
पखांजूर क्षेत्र में अनांदी टीवी चैनल संवाददाता मिथुन मंडल एवं नवभारत/हरिभूमि सामाचार पत्र संवाददाता बलाई बोस के ऊपर परलकोट कृषि आदान विक्रेता संघ से 50,000/-रू कि अवैध वसूली एवं कविता बायो फर्टिलाइजर्स राजनांदगांव छत्तीसगढ़ की खाद निर्माता कंपनी को फ़ोन के माध्यम से 02लाख रूपए की वसूली की मांग की शिकायत पर 16/8/2024 एवं 24/8/2024 को पृथक पृथक शिकायत पत्र पखांजूर थाने में दिया गया था।जिस पर गहन जांच विवेचना उपरांत दिनांक 15/9/2024 को दोनों घटनाओं में अलग अलग प्राथमिक रिपोर्ट FIR दर्ज भी किया गया है जिसमें धारा 308(2),3(5) BNS के तहत गैरजमानती धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
परन्तु आज दिनांक 21/9/2024तक आरोपियों का गिरफ्तारी न होने पर कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लग रहा है। पुलिस अधिकारी आरोपियों के फोन स्विच ऑफ का हवाला देकर मामला को रफा-दफा कर रहे हैं।
पखांजूर पुलिस कि शिथिल कार्यप्रणाली के फलस्वरूप ऐसे पत्रकारिता की आड़ में अवैध वसूली बाज़ पत्रकारों के हौसले बुलंद हैं।धारा 308(2),3(5) जैसे गैरजमानती धाराओं में मामला दर्ज होना एवं एक सप्ताह बाद भी आरोपियों का गिरफ्तारी न होना पखांजूर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हैं।

जिला कांकेर छत्तीसगढ़
असिम पाल
ब्यूरो चीफ कांकेर
INDIAN TV NEWS

5
3659 views