logo

बहु के हत्यारे दहेज लोभी ससुर को आजमनगर पुलिस ने किया गिरफतार भेजा न्यायिक हिरासत कटिहार.

कटिहार (आजमनगर) दहेज के लिए बहु को लाठी डंडे से पीट पीट कर नव विवाहिता की हत्या करने वाले ससुर को आबादपुर थाना क्षेत्र के जथाहार गांव से गिरफ्तार करने में आजमनगर पुलिस ने सफलता हासिल किया है.
हत्यारोपी ससुर को गिरफ्तार करने के लिए आजमनगर पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी है. गुप्त सूचना के आधार पर आबादपुर पुलिस की मदद से लगातार छापामारी कर हत्यारोपी ससुर जमीर आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है.
थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि हत्यारोपी एक महिला को इससे पूर्व गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत कटिहार भेज दिया गया है आजमनगर थाना कांड संख्या 320/24 के नामजद पांच आरोपों में से दो कि अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है शेष आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी जारी है.

6
2954 views
1 comment  
  • Rathod Vipulbhai

    Xdxz. Eex. E. Wz