logo

पीएम श्री राज.बालिका विद्यालय मे व्यावसायिक शिक्षा योजना के अन्तर्गत एक्सपोजर केम्प का आयोजन

पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर में व्यावसायिक शिक्षा योजना में एक्सपोजर केम्प के अन्तर्गत आज कक्षा 6वी से 8वी तक की छात्राओं को‌ एक्सपोजर केम्प भ्रमण के लिए झालावाड़ सहकारी केंद्रीय बैंक लिमिटेड रायपुर पर ले गये। वहां के बैंक प्रबंधक महोदय त्रिभुवन जी , केशियर रश्मि जी बम्बोरीया ,भूपेश जी शर्मा,ओर नरेंद्र पाल सिंह जी आदि ने बैंकिंग कार्यप्रणाली -बैक खाता खोलना, पैसे जमा, पैसे निकालना,लोन सर्विस, एटीएम सर्विस,जमा पूंजी निवेश योजनाऐ, सुकन्या समृद्धि योजना, इन्टरनेट ई-बैंकिंग, एज्युकेशन लोन आदि की जानकारीयां प्रदान की गई। बैंक प्रबंधक महोदय ने बताया कि विद्यार्थीयो को बैंकिंग क्षेत्र की जानकारी करवाना बहुत ही जरूरी हे ताकि अपने घर परिवार में इसकी जानकारी देंगे तो वो अधिकाधिक बैंकिंग सर्विस का उपयोग कर सकें।प्रधानाचार्य महोदय कैलाश चन्द दॉगी ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा योजना के अन्तर्गत इलेक्ट्रॉनिक & हार्डवेयर ओर रिटेल विषय में एक्सपोजर केम्प भ्रमण बहुत ही अच्छी योजना है जिससे छोटे-छोटे बच्चों मे रोजगार युक्त जानकारीयां विकसित हो सके ताकि इससे भविष्य में रोजगार में सहयोग मिलेगा।इस मौके पर कमलेश जी सोनी,माया जी नागर व्यावसायिक शिक्षक अर्जुन सिंह लोधा, महेंद्र नागर आदि उपस्थित रहे।

39
6112 views