logo

परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर के पास हिट एंड रन केस, दो साधुओं को कुचलने के बाद कार चालक भागा

सजेती निवासी बुजुर्ग दंपति परमट स्थित आदन्देश्वर मंदिर के बाहर भिक्षा मांग कर अपना जीवनयापन करते थे, आज सुबह मंगला आरती में शामिल होने आए लोगों ने लौटते समय कार बैक करते समय भिक्षुक दंपति को कुचल दिया। इसके बाद लोगों ने कार का पीछा भी किया परंतु वह भाग निकले। सूचना पर ग्वालटोली थाने की पुलिस, एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार, डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, इसके साथ ही CCTV कैमरों से गाड़ी मालिक की पहचान की जा रही है।

144
8338 views