सुल्तानपुर का बहुचर्चित मामले सर्राफा व्यवसायी भरत सोनी के यहां हुयी लूट में बरामद आभूषण वा नगद रुपये को न्यायालय के आदेश पर पुलिस कस्टडी से रिलीज़ कराते हुए
सुल्तानपुर- डकैती कांड: बरामद आभूषण थाने से रिलीज,मालिक ने वकील के साथ लिए कब्जे में।चौक स्थित भरत जी सोनी की दुकान में हुई डकैती के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से बरामद आभूषणों को शुक्रवार को दुकान मालिक भरत जी सोनी ने कोतवाली नगर थाने से अपने निजी वकील दीपांशु निगम के साथ प्राप्त कर लिया। इस मामले में सीजेएम नवनीत सिंह के कोर्ट मे भरत जी सोनी के निजी वकील दीपांशु निगम ने रिलीज़ प्रार्थना पत्र डाला था माननीय न्यायालय ने पीड़ित के पक्ष में आभूषणों को रिलीज करने का आदेश जारी किया था। आदेश के अनुपालन में जमानतनामा सत्यापन के बाद शुक्रवार को डकैती में बरामद आभूषणों को पीड़ित भरत जी सोनी को सौंप दिया गया। दुकान मालिक भरत जी सोनी ने कहा कि डकैती के बाद से उनकी दुकान का बहुत नुकसान हुआ था और आभूषण मिलने से उन्हें कुछ राहत मिली है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आभूषणों की बरामदगी की गई थी, जिन्हें कोर्ट के निर्देश पर रिलीज किया गया।।