logo

फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर 2 गांवो के लोग

-ग्रामिणों की नहीं हो रही कोई सुनवाई
श्री  गंगानगर ।  जिले की 2 के एल डी(365 हैड)  ग्राम पंचायत के गांव एक के वाई डी ,2 बी डी के ग्रामीण पिछले कई सालों से फ्लोराइड युक्त पानी पीने के लिए मजबूर हैं
 गांव के बड़े बुजुर्गों सहित बच्चों के भी जोड़ों में अब दर्द देखा जा सकता है ग्राम वासियों ने इस लिए कई बार सरकार के आला अधिकारियों को व सिंचाई विभाग में पीएचडी विभाग को लिखित ज्ञापन सौंपकर अपनी पीड़ा व्यक्त की थी लेकिन पिछले कई सालों से अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई जनवरी 2017 में उप तहसील 365 हैड  और तत्कालीन एसडीएम का घेराव कर आंदोलन किया था लेकिन उस समय अधिकारियों की बैठक के बाद में समस्या के समाधान का आश्वासन देकर आंदोलन स्थगित करवाया गया और बताया गया कि जल्द ही आउटलेट और पाइप लाइन लगवाकर इस समस्या का स्थाई  समाधान कर दिया जाएगा लेकिन तीन-चार साल बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ और ग्रामवासी वही फ्लोराइड युक्त पानी पीने के लिए मजबूर है जबकी  सरकार ने पेयजल के लिए अलग-अलग प्रकार की योजनाये चला रखी है
 पिछले कुछ समय से पीएचडी विभाग द्वारा 22 लाख रुपए खर्च कर पाइपलाइन तो दबा दी लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक आउटलेट नहीं लगाया गया है  आउटलेट की बात करने पर पीएचडी विभाग सिंचाई विभाग पर डाल देता है और सिंचाई विभाग पीएचडी विभाग पर डाल देता है एक से दुसरे विभाग पर डालने  का ग्राम वासियों को दर्द झेलना पड़ रहा है क्योंकि पानी में काले और सफेद सोरे की अधिक मात्रा होने के कारण सभी के जोड़ों के दर्द से जूझना पड़ रहा है ग्रांमवासी  हंसराज खिचड़, साहबराम तरड़ ,मुखराम महेरडा, साहबराम नाई ,आदी  ग्राम वासियों ने बताया की जल्द से जल्द इसका समाधान नहीं किया गया तो ग्रामवासी महिलाएं बच्चों सहित अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे  यह गांव श्री गंगानगर जिले की सीमा का आखरी गांव है इसलिए हमेशा से ही यहा की समस्याऔ को नजर अंदाज कर दिया जाता है  गांव में बने वाटर वर्क्स मैं वाटर फिल्टर तो बने हुए हैं लेकिन पानी कभी फिल्टर होता ही नहीं वाटर फिल्टर अब खराब हालत में हैं ग्रामिणों ने बताया की अब उनके पास अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है इसलिए  सभी ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर यही फैसला लिया है कि जल्द ही अगर आउटलेट नहीं लगता और वाटर वर्क्स में नहर का पानी नहीं आता तो सभी ग्रामवासी हड़ताल पर बैठेंगे

126
14661 views
  
1 shares