logo

लुधियाना में सुबह लूट के बाद दोपहर को फिर आए बदमाश, लोगों ने खंभे से बांधकर पीटा

लुधियाना सुबह काम पर जा रहे मजदूर पर दातर से हमला कर तीन बदमाशों ने उससे नकदी और मोबाइल लूट लिया। दोपहर को उनमें से दो बदमाश जब जसपाल बांगड़ इलाके में वारदात करने पहुंचे तो लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। लोगों ने दोनों को खंभे से बांधकर खूब धुनाई की। बाद में आरोपितों को साहनेवाल पुलिस को सौंप दिया।

कंगनवाल में रहने वाला 24 वर्षीय लाल बाबू सुबह सात बजे साइकिल पर सवार होकर काम पर जा रहा था। कुछ दूर जाते ही बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे घेर लिया। दातर से हमला कर 1100 रुपये और मोबाइल छीन लिया।लोगों ने उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। दोपहर के समय जब उसके स्वजन कंगनवाल पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवा रहे थे तो पुलिस को सूचना मिली कि जसपाल बांगड़ क्षेत्र में लोगों ने बाइक सवार दो बदमाशों ने पकड़ा है। वे दातर दिखाकर लोगों को लूट रहे थे। लाल बाबू के स्वजन जब वहां पहुंचे तो उन्होंने बदमाशों को पहचान लिया। थाना साहनेवाल प्रभारी बलविंदर सिंह का कहना है कि बदमाशों से पूछताछ कर तीसरे की तलाश की जा रही है।

126
14645 views