logo

एक्सीडेंट से बचने के लिए युवा शक्ति गौ सेवा समिति ने सड़क पर बैठे गोवंशो को रेडियम लगाया


सड़क पर बैठे गोवंशों को एक्सीडेंट से बचाने के लिए गौ सेवा समिति खान सातल खेड़ी के गौ रक्षकों ने गोवंचों को रेडियम लगाया। आए दिन कई सड़क हादसे देखने को मिल रहे हैं ,वही रोज किसी न किसी गोवंश का भी एक्सीडेंट में मृत्यु होते हुए खबरें हम देख रहे हैं गोवंशों को बचाने के लिए युवा शक्ति गौ सेवा समिति ने संकल्प लिया कि हम रोड पर बैठे सभी गोवंशों को रेडियम लगाकर उनकी रक्षा की जिम्मेदारी निभाएंगे। गौ रक्षक सूरज व दीपक ने बताया कि युवा शक्ति गौ सेवा समिति खान सातल खेड़ी समय-समय पर गौ माता का उपचार करते हैं वही आए दिन कहीं ना कहीं एक्सीडेंट की खबरें हमको सुनने को मिलती है। इसलिए हमने कुछ गौ सेवको से मदद लेकर गोवंशों के लिए रेडियम की व्यवस्था की इस दौरान आज हमने 42 गोवंशों को रेडियम पहनाया ताकि वाहन चालको को दूर से ही रेडियम दिखाई दे और वह अपने वाहन की गति धीरे करके गोवंश को बचाने में हमारा सहयोग करें । इस मौके पर अजय वाडिया ,अक्षय प्रजापति ,ललित सिसोदिया, ललित मिमरोट, सूरज बैरवा ,दीपक चारण ,सूरज, प्रिंस गोठवाल, प्रिंस बेथेड़ा, महेश सिंह आदि गौ रक्षक मौजूद रहे।

33
1240 views