संकुल स्तरीय संस्कार केंद्रों की खेल-कूद प्रतियोगिता हुई सम्पन्न
आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय में श्रीरामगंजमंडी में संकुल स्तर संस्कार केन्द्रों की खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ।प्रधानाचार्य बलवीर सिंह सोनगरा ने बताया कि विद्या भारती की योजनानुसार रामगंजमंडी संकुल के विद्यालयों द्वारा संचालित संस्कार केंद्रों के भैया - बहनों की विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई । कार्यक्रम में विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत के संस्कार केंद्र प्रमुख प्रभात आमेठा एवं कोटा जिला संस्कार केंद्र प्रमुख बाल कृष्ण सुमन की उपस्थिति रही । प्रभारी दिनेश गोस्वामी ने बताया कि प्रतियोगिता में श्री गणेश संस्कार केंद्र - रिछड़िया , मां शारदे संस्कार केंद्र - कुदायला दयानन्द सरस्वती संस्कार केंद्र - तंबोलिया एवं सरस्वती संस्कार केंद्र - चेचट के भैया - बहनों ने कबड्डी , सितौलिया , कविता , नृत्य एवं सुलेख श्रुतलेख आदि में कुल 82 भैया - बहिनों ने भाग लिया । कबड्डी में संस्कार केंद्र - रिछड़िया एवं सितोलिया में संस्कार केंद्र - कुदायला के भैया - बहनों ने बाजी मारी ।सुलेख,श्रुतिलेख ,चित्रकला , रंगोली , नींबूचम्मच दौड़ एवं अन्य प्रतियोगिताओं में चेचट ,तंबोलिया , रिछाड़िया संस्कार केंद्र के भैया - बहनों ने अपना दमखम दिखाया । कार्यक्रम समापन पर भैया -बहनों को पुरस्कार प्रदान किए गए ,साथ ही भोजन करवाया गया ।समस्त प्रकार की दौड़े बालचंद राठौर , रंगोली ,चित्रकला प्रहलाद धाकड़ एवं अनुसूया शर्मा ने , सितौलिया भूपेंद्र शर्मा एवं अन्य आचार्य - दीदीयों के सहयोग से संपन्न करवाए गए ।