रामगंजमंडी को जिला बनाने के लिए फिर सक्रिय हुई जिला बनाओ संघर्ष समिति, 23 को देगी एसडीएम को मंत्री के नाम ज्ञापन
रामगंजमंडी को जिला बनाने की मांग को लेकर जिला बनाओ संघर्ष समिति उपखंड अधिकारी को 23 सितम्बर को सुबह 10 बजे जिले के लिए बनी सब कमेटी के अध्यक्ष मदन दिलावर जी के नाम ज्ञापन देगी। बता दे पूर्व में भी विगत 50 दिनों तक जिला बनाओ संघर्ष समिति ने रामगंजमंडी को जिला बनाने के लिए जिले के लिए धरना प्रदर्शन किया था उस धरना प्रदर्शन का समर्थन खुद मदन दिलावर जी ने किया था।। यही नही दिलावर जी स्वयं धरने पर बैठे थे व कांग्रेस सरकार को रामगंजमंडी को जिला बनाने के लिए एक पत्र भी लिखा था जिसमे बताया था कि रामगंजमंडी जिला बनने की सभी अहर्ताएं पूरी करता है। उस समय चुकी दिलावर जी विपक्ष में थे और सरकार कांग्रेस की थी शायद इसलिए उन के पत्र व मांग पर ध्यान नही दिया। लेकिन अब ऐसे में जब दिलावर जी खुद सरकार का हिस्सा है। यही नही जिला बनाओ कमेटी के अध्यक्ष भी है ऐसे में जिला बनाओ संघर्ष समिति 23 सितम्बर को एसडीएम को उनके नाम का ज्ञापन सौपेगी। संघर्ष समिति ने व्यापारियों से अपील की है
कि वह अपनी दुकानें 23 सितम्बर को एक घंटा बन्द रखे ।