logo

आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में किया विज्ञान मेले का आयोजन

आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में किया विज्ञान मेले का आयोजन। विज्ञान विषय प्रभारी नितिका राठौर ने बताया कि विद्यालय में भैया बहिनों द्वारा विज्ञान विषय के चार्ट मॉडल बनाए गए।जिसमे कक्षा से तीन वर्ग बनाए गए।प्रथम वर्ग कक्षा चतुर्थ पंचम में भैया देवीसिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।भैया ने चंद्रयान का मॉडल बनाया। द्वितीय स्थान पर माही भावसार ने यातायात के साधन पर आधारित मॉडल व तृतीय स्थान पर बहिन वंदना ने जल संरक्षण पर आधारित मॉडल बनाया।बाल वर्ग में प्रवीण राठौर ने ग्रीन हाउस प्रभाव पर आधारित मॉडल बनाया।। द्वितीय स्थान पर राम बैरागी सुक्ष्मदर्शी यंत्र पर आधारित मॉडल बनाया।तृतीय स्थान पर धर्मराज सुमन ने आंख पर आधारित मॉडल बनाया।किशोर वर्ग में दिव्यांक सेन ने संवेदक पर आधारित मॉडल बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रायोगात्मक में शिशु वर्ग इंद्रजीत सिंह प्रथम स्थान सागर वर्मा द्वितीय स्थान पर रहे।बाल वर्ग में रोहित वर्मा प्रथम स्थान व कृष्णा गौतम ने द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान पर सागर प्रजापत रहा। बाहर से पधारे निर्णायक अतिथि वन वर्ड एजुकेशन के संस्था प्रधान रघुवीर सिंह भदौरिया,ने सभी भैया बहिनों को पारितोषिक दिया।सभी भैया बहिनों ने कुल 29 मॉडल बनाए।प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहिन अपने मॉडल का प्रस्तुतिकरण आगे जिला स्तर पर करेंगे। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति सचिव नरेंद्र रावल सदस्य नवीन कुमार पुरोहित उपस्थित थे।

26
3821 views